12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार : आंधी-पानी और वज्रपात से 19 लोगों की मौत, चार-चार लाख रुपये मुआवजा देने का CM नीतीश ने दिया निर्देश

पटना : बिहार में सोमवार को आये तेज आंधी-पानी और वज्रपात से अब तक 19 लोगों की मौत हो गयी. बिहार के गया, औरंगाबाद, मुंगेर, कटिहार और नवादा में आंधी और बारिश का सबसे ज्यादा कहर दिखने को मिला है. औरंगाबाद और गया जिले में पांच-पांच लोगों की मौत हुई है. जबकि, मुंगेर में चार, […]

पटना : बिहार में सोमवार को आये तेज आंधी-पानी और वज्रपात से अब तक 19 लोगों की मौत हो गयी. बिहार के गया, औरंगाबाद, मुंगेर, कटिहार और नवादा में आंधी और बारिश का सबसे ज्यादा कहर दिखने को मिला है. औरंगाबाद और गया जिले में पांच-पांच लोगों की मौत हुई है. जबकि, मुंगेर में चार, कटिहार में तीन और नवादा में दो लोगों की मौत हो गयी है. इस संबंध में बिहार सरकार ने आंधी-तूफान में मारे गये लोगों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये अनुग्रह सहायता राशि देने का आदेश दिया है.

इस संबंध में आपदा प्रबंधन विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार की रात प्रदेश में आये भारी तूफान में जिंदगी खोने वालों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये की अनुग्रह सहायता राशि देने का आदेश दिया है. मंगलवार को प्रक्रिया पूरी करने के प्रयास किये जा रहे हैं.

वहीं, मौसम वैज्ञानिकों ने प्रदेश में आये आंधी-तूफान और भारी बारिश को प्री-मानसून बारिश बताया है. मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि बारिश होने के लक्षण पिछले तीन-चार दिनों से बन रहे थे. वहीं, मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में भी आंधी-तूफान और बारिश होने की संभावना जतायी है. साथ ही कहा है कि बारिश के साथ वज्रपात की भी आशंका है.

मुख्यमंत्री ने अनुग्रह अनुदान देने का दिया निर्देश

आपदा प्रबंधन विभाग से प्राप्त सूचनानुसार राज्य में सोमवार की देर शाम आये आंधी-तूफान और वज्रपात से गया में पांच, औरंगाबाद में पांच, मुंगेर में चार, कटिहार में तीन और नवादा में दो लोगों की मृत्यु पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गहरी संवेदना व्यक्त की है. साथ ही उन्होंने मृतकों के परिजनों को अविलंब अनुग्रह अनुदान उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें