पटना : बिहार में सोमवार को आये तेज आंधी-पानी और वज्रपात से अब तक 19 लोगों की मौत हो गयी. बिहार के गया, औरंगाबाद, मुंगेर, कटिहार और नवादा में आंधी और बारिश का सबसे ज्यादा कहर दिखने को मिला है. औरंगाबाद और गया जिले में पांच-पांच लोगों की मौत हुई है. जबकि, मुंगेर में चार, कटिहार में तीन और नवादा में दो लोगों की मौत हो गयी है. इस संबंध में बिहार सरकार ने आंधी-तूफान में मारे गये लोगों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये अनुग्रह सहायता राशि देने का आदेश दिया है.
CM Nitish Kumar has ordered to give an ex-gratia of Rs 4 lakh each to the kin of those who lost their lives in the massive thunderstorm last night & efforts are being made to complete the process today itself: Pratyaya Amrit, Principal Secretary of Disaster Management Department pic.twitter.com/EWpVFsKj54
— ANI (@ANI) May 29, 2018
Katihar: Three members of a family lost their lives after a tree, uprooted in the heavy rain & storm which lashed the state this evening, fell on their house in Pekha village. People trapped under uprooted trees being rescued. Several people feared dead across the state. #Bihar pic.twitter.com/2iS1s4K2dm
— ANI (@ANI) May 28, 2018
इस संबंध में आपदा प्रबंधन विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार की रात प्रदेश में आये भारी तूफान में जिंदगी खोने वालों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये की अनुग्रह सहायता राशि देने का आदेश दिया है. मंगलवार को प्रक्रिया पूरी करने के प्रयास किये जा रहे हैं.
वहीं, मौसम वैज्ञानिकों ने प्रदेश में आये आंधी-तूफान और भारी बारिश को प्री-मानसून बारिश बताया है. मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि बारिश होने के लक्षण पिछले तीन-चार दिनों से बन रहे थे. वहीं, मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में भी आंधी-तूफान और बारिश होने की संभावना जतायी है. साथ ही कहा है कि बारिश के साथ वज्रपात की भी आशंका है.
मुख्यमंत्री ने अनुग्रह अनुदान देने का दिया निर्देश
आपदा प्रबंधन विभाग से प्राप्त सूचनानुसार राज्य में सोमवार की देर शाम आये आंधी-तूफान और वज्रपात से गया में पांच, औरंगाबाद में पांच, मुंगेर में चार, कटिहार में तीन और नवादा में दो लोगों की मृत्यु पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गहरी संवेदना व्यक्त की है. साथ ही उन्होंने मृतकों के परिजनों को अविलंब अनुग्रह अनुदान उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है.