तेजस्वी सत्ता से बेदखल हुए तो देश ही खतरे में नजर आने लगा : संजय सिंह
पटना : जदयू के मुख्य प्रवक्ता संजय सिंह ने कहा है कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के जेल से बाहर आते ही विरोधी दल के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव को यह बताना चाहिए कि लालू-राबड़ी के 15 सालों के शासनकाल में तो देश और संविधान सुरक्षित था. अभी 10 महीने पहले तक जब खुद सत्ता […]
पटना : जदयू के मुख्य प्रवक्ता संजय सिंह ने कहा है कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के जेल से बाहर आते ही विरोधी दल के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव को यह बताना चाहिए कि लालू-राबड़ी के 15 सालों के शासनकाल में तो देश और संविधान सुरक्षित था.
अभी 10 महीने पहले तक जब खुद सत्ता सुख भोग रहे थे तो देश और संविधान एकदम ठीक था. सत्ता से वह बेदखल हुए नहीं कि देश ही खतरे में आ गया. वह देश बचाओ-संविधान बचाओ रैली छोड़कर गरीब सम्मेलन करते दिख रहे हैं.
उन्होंने कहा कि उनको यह जवाब देना चाहिए कि लालू प्रसाद के जेल में जाते ही देश और संविधान को ऐसा क्या होने लगता है कि वह उसे बचाने निकल पड़ते हैं? फिर अचानक लालू प्रसाद के जेल से बाहर आते ही देश एकदम से सुरक्षित कैसे हो जाता है? जदयू नेता ने कहा कि राजद नेता कब तक अपने स्वार्थ में जनता को भयादोहन कर सियासत करेंगे.