केंद्र ने चार साल में 22 करोड़ परिवारों का जीवन संवारा : नित्यानंद राय
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय बोले पटना : केंद्र की मोदी सरकार ने चार साल में देश के 22 करोड़ परिवारों का जीवन स्तर संवारा है. मोदी सरकार ने सभी की चिंता की. उक्त बातें भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय ने कहीं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस अपने पूरे कार्यकाल में जो नहीं कर […]
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय बोले
पटना : केंद्र की मोदी सरकार ने चार साल में देश के 22 करोड़ परिवारों का जीवन स्तर संवारा है. मोदी सरकार ने सभी की चिंता की. उक्त बातें भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय ने कहीं.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस अपने पूरे कार्यकाल में जो नहीं कर पायी वह मोदी सरकार ने 48 महीने में कर दिखाया. वे मोदी सरकार के चार साल पूरा होने के उपलक्ष में भाजपा के प्रदेश मुख्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे.
उन्होंने कहा कि चार साल पूरा होने पर पार्टी 11 जून तक महासंपर्क अभियान चलाकर मोदी सरकार की उपलब्धियों के बारे में लोगों को बतायेगी. इसके तहत 30 मई को वरिष्ठ नागरिक संपर्क अभियान, एक जून को प्रखंड व पंचायत में लाभार्थी सम्मलेन, दो जून को अनुसूचित जाति बस्ती संपर्क, तीन जून को जिलास्तरीय बुद्धिजीवी सम्मलेन, चार एवं पांच जून को अनुसूचित जाति अतिपिछड़ा संपर्क अभियान इसके साथ ही चार से आठ जून तक गहन बूथ संपर्क अभियान और नौ एवं 10 जून को सभी विधानसभा क्षेत्रों में मोटरसाइकिल रैली निकाली जायेगी. उन्होंने कहा कि चार साल के दौरान सामाजिक क्षेत्र में कई बुनियादी कार्यों से जनजीवन में बड़ा बदलाव आया है.
कृषि, स्वच्छता से लेकर हर क्षेत्र में काम हुआ है. विदेशी मोर्चे पर भी प्रधानमंत्री ने अलग रुख अख्तियार किया. संयुक्त राष्ट्र में भारत को उचित स्थान दिलाया व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत के प्रभाव को स्थापित किया गया है. सेना ने जबरदस्त पराक्रम का प्रदर्शन किया है.