नीतीश कुमार राजस्थान पहुंचे, आज बांसवाड़ा में होगी जनसभा

पटना : मुख्यमंत्री व जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार की सभा बुधवार को राजस्थान के बांसवाड़ा में होगी. इसके लिए मुख्यमंत्री मंगलवार को उदयपुर पहुंचे और वहां सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम किया. वह बुधवार की सुबह 8:30 बजे सड़क मार्ग से बांसवाड़ा के लिए प्रस्थान करेंगे. बांसवाड़ा समाजवादी नेता मामा बालेश्वर दयाल की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 30, 2018 8:13 AM
पटना : मुख्यमंत्री व जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार की सभा बुधवार को राजस्थान के बांसवाड़ा में होगी. इसके लिए मुख्यमंत्री मंगलवार को उदयपुर पहुंचे और वहां सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम किया.
वह बुधवार की सुबह 8:30 बजे सड़क मार्ग से बांसवाड़ा के लिए प्रस्थान करेंगे. बांसवाड़ा समाजवादी नेता मामा बालेश्वर दयाल की कर्मभूमि रही है. मुख्यमंत्री समाजवादियों के प्रभाव वाले क्षेत्रों में संगठन को मजबूत करने में जुटे हैं. इसी कड़ी में उनका दौरा हो रहा है. इस साल राजस्थान में विधानसभाचुनाव होना है. उम्मीद है कि जदयू राजस्थान में भी कर्नाटक की तर्ज पर प्रत्याशी उतारेगा.जदयू के राष्ट्रीय महासचिव केसी त्यागी का कहना है कि जदयू राजस्थान, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में अपने चुनाव क्षेत्रों की तलाश कर रहा है.

Next Article

Exit mobile version