पटना : पॉलिटेक्निक संस्थानों में 266 नये पद सृजित
पटना : राज्य सरकार ने अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई) के मापदंड व संवर्ग संरचना के अनुरूप 30 राजकीय पॉलिटेक्निक व दो राजकीय महिला पॉलिटेक्निक संस्थानों में आवश्यक 266 शैक्षणिक पदों का सृजन कर अप्रासंगिक हो चुके 135 पद सरेंडर कर दिये हैं. विज्ञान एवं प्रावैधिकी विभाग के विशेष सचिव अतुल सिन्हा ने बताया […]
पटना : राज्य सरकार ने अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई) के मापदंड व संवर्ग संरचना के अनुरूप 30 राजकीय पॉलिटेक्निक व दो राजकीय महिला पॉलिटेक्निक संस्थानों में आवश्यक 266 शैक्षणिक पदों का सृजन कर अप्रासंगिक हो चुके 135 पद सरेंडर कर दिये हैं. विज्ञान एवं प्रावैधिकी विभाग के विशेष सचिव अतुल सिन्हा ने बताया कि सृजित 266 पदों में 55 विभागाध्यक्ष के जबकि 211 व्याख्याता के हैं.
विभिन्न संस्थानों में विभागाध्यक्ष के दो पद, सह प्राध्यापक का एक, कर्मशाला अधीक्षक का एक, वरीय व्याख्याता के 26 और व्याख्याता के 105 पद सरेंडर किये गये हैं. पदों के निर्माण व सरेंडर के बाद 12.53 करोड़ रुपये के अतिरिक्त व्यय का अनुमान लगाया गया है.