नाइलेट व एसटीपीआई के लिए भूमि उपलब्ध
पटना : दरभंगा में सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क ऑफ इंडिया (एसटीपीआई) और मुजफ्फरपुर में राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (नाइलेट) की अतिरिक्त शाखा खोलने के लिए भूमि उपलब्ध हो गयी है. सूचना प्रावैधिकी विभाग ने 30 वर्षों के लीज पर दोनों संस्थानों के लिए नि:शुल्क भूमि हस्तांतरित कर दी है. विभाग के सचिव राहुल सिंह […]
पटना : दरभंगा में सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क ऑफ इंडिया (एसटीपीआई) और मुजफ्फरपुर में राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (नाइलेट) की अतिरिक्त शाखा खोलने के लिए भूमि उपलब्ध हो गयी है.
सूचना प्रावैधिकी विभाग ने 30 वर्षों के लीज पर दोनों संस्थानों के लिए नि:शुल्क भूमि हस्तांतरित कर दी है. विभाग के सचिव राहुल सिंह ने बताया कि मुजफ्फरपुर में नाइलेट की अतिरिक्त शाखा खोलने के लिए दिसंबर 2014 में केंद्र सरकार ने एक एकड़ भूमि उपलब्ध कराने की मांग की थी. इसके अालोक में मुजफ्फरपुर व दरभंगा में भूमि अंतर्विभागीय हस्तांतरित कर दी गयी है.