बरौनी खाद कारखाने के प्लांट का काम करेगी फ्रेंच कंपनी
पटना. पिछले 20 साल से बंद पड़े बरौनी खाद कारखाने के मुख्य प्लांट का कार्य फ्रेंच कंपनी टेक्नोनीप को दे दिया गया है. सात हजार करोड़ की लागत से कारखाने का पुनरुद्धार कार्य जनवरी, 2021 में पूरा हो जायेगा तथा मई, 2021 से नीम कोटेड यूरिया का उत्पादन शुरू हो जायेगा. उक्त बातें उपमुख्यमंत्री सुशील […]
पटना. पिछले 20 साल से बंद पड़े बरौनी खाद कारखाने के मुख्य प्लांट का कार्य फ्रेंच कंपनी टेक्नोनीप को दे दिया गया है. सात हजार करोड़ की लागत से कारखाने का पुनरुद्धार कार्य जनवरी, 2021 में पूरा हो जायेगा तथा मई, 2021 से नीम कोटेड यूरिया का उत्पादन शुरू हो जायेगा.
उक्त बातें उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी कहीं. खाद कारखाने का पुनरुद्धार कर रही कंपनी हिन्दुस्तान उर्वरक व रसायन लि. (एचयूआरएल) के प्रबंध निदेशक एके गुप्ता ने मंगलवार को उपमुख्यमंत्री मुलाकात कार्य की प्रगति के बारे में जानकारी दी. मोदी ने बताया कि इस कारखाने के चालू होने से बिहार-झारखंड के लाखों किसानों को जहां आसानी से यूरिया कीआपूर्ति संभव हो जायेगी.