मोदी सरकार ने दलितों और मुस्लिमों के लिए बहुत कुछ किया : पासवान
पटना : केंद्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी प्रमुख राम विलास पासवान ने कहा है कि विपक्ष की आलोचनाओं का मुकाबला करने के लिए नरेंद्र मोदी सरकार को अल्पसंख्यकों और दलितों के कल्याण के प्रति अपने प्रयासों के बारे में और अधिक बताना चाहिए. केंद्रीय उपभोक्ता मामले , खाद्य एवं जन वितरण मंत्री ने कहा […]
पटना : केंद्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी प्रमुख राम विलास पासवान ने कहा है कि विपक्ष की आलोचनाओं का मुकाबला करने के लिए नरेंद्र मोदी सरकार को अल्पसंख्यकों और दलितों के कल्याण के प्रति अपने प्रयासों के बारे में और अधिक बताना चाहिए. केंद्रीय उपभोक्ता मामले , खाद्य एवं जन वितरण मंत्री ने कहा कि मोदी सरकार ने कई ऐसे ठोस कदम उठाएं हैं, जिनसे अल्पसंख्यकों और दलितों को लाभ मिलेगा.
लोजपा प्रमुख ने बताया, ‘‘मैं शर्त लगा सकता हूं कि देश के इतिहास में किसी भी सरकार ने इतने ठोस कदम नहीं उठाये हैं. इसलिए, मैं भाजपा के अपने दोस्तों से कहता हूं, बोलिये (अपनी बात और अधिक फैलाइये).”