कैमूर : पुरानी रंजिश में धारदार हथियार से कर दी भाई सहित दो लोगों की हत्या, भाभी को किया जख्मी

भभुआ : कैमूर जिले के भगवानपुर गांव में एक सिरफिरे युवक ने मंगलवार की देर रात अपने भाई सहित दो लोगों की धारदार हथियार से हमला कर कथित रूप से हत्या कर दी. वहीं, भाभी को गंभीर रूप से घायल कर दिया. घायल महिला की हालत गंभीर होने पर उसे बेहतर इलाज के लिए वाराणसी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 30, 2018 12:59 PM

भभुआ : कैमूर जिले के भगवानपुर गांव में एक सिरफिरे युवक ने मंगलवार की देर रात अपने भाई सहित दो लोगों की धारदार हथियार से हमला कर कथित रूप से हत्या कर दी. वहीं, भाभी को गंभीर रूप से घायल कर दिया. घायल महिला की हालत गंभीर होने पर उसे बेहतर इलाज के लिए वाराणसी भेजा गया हैं.

बताया जाता है कि भगवानपुर गांव निवासी छोटकन पांडेय उर्फ पंडा मंगलवार की देर रात शराब के नशे में धुत होकर आया और दरवाजे पर खड़े होकर गाली-गलौज करने लगा. इसपर उसके बड़े भाई रामचंद्र पांडेय ने उसे गाली देने से मना किया, तो वह घर से गंडासा लेकर भाई की ओर दौड़ा और अपने भाई पर गंड़ासे से ताबड़तोड़ वार कर उसकी जान ले ली. इधर, पति पर हमला करते देख जब उसकी पत्नी पार्वती देवी पति को बचाने दौड़ी, तो सिरफिरे युवक ने उस पर भी गंड़ासे से हमला कर बुरी तरह घायल कर दिया. घटना को अंजाम देने के बाद भागने के क्रम में ही उसने गांव स्थित अपने घर के बाहर सो रहे लुटावन साह नामक एक ग्रामीण पर भी गंड़ासे से हमला कर उसे भी मौत के घाट उतारता हुआ भाग निकला.

घटना की सूचना मिलते ही भगवानपुर थानाध्यक्ष और मुखिया सहित बड़ी संख्या में लोग हत्यारे युवक की पूरी रात तलाश करते रहे, लेकिन वह हाथ नहीं आ सका. फिर भी भगवानपुर पुलिस हत्यारे युवक की तलाश में जुटी हुई है. फिलहाल पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में लेकर उनका पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में कराते हुए शवों को परिजनों को सौप दिया है. हत्यारे युवक के संबंध में भगवानपुर के मुखिया गब्बर मियां व अन्य ग्रामीणों का कहना है कि उक्त युवक फिलहाल वाराणसी में रह कर भाड़े पर ट्रक चलाता हैं और तीन दिन पहले ही गांव पर आया था. मुखिया का कहना था कि लगभग आठ वर्ष पूर्व भी उसने बगल के तोड़ी गांव के समीप अपने ट्रक से दो लोगों को दबाकर जान ले ली थी.

क्या कहते हैं अधिकारी

वहीं, इस संबंध में पुलिस अधीक्षक मोहम्मद फरोखुद्दीन ने बुधवार को बताया कि मृतकों की पहचान रामचंद्र पांडेय (52) और भगवानपुर गांव के एक अन्य व्यक्ति जुड़ावन साह (60) के रूप में हुई है. पुलिस ने आरोपित छोटन पांडेय के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है. छोटन पांडेय ने संभवत: पुरानी दुश्मनी के कारण ऐसा किया है. तीन-चार साल पहले लुटावन साह का बेटा और छोटन पांडेय की बेटी घर से भाग गये थे. इसी दुश्मनी के कारण छोटन ने उनकी हत्या की है.

Next Article

Exit mobile version