12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार के लिए विशेष दर्जे की नीतीश की नयी पैरोकारी पर राजद और जदयू के बीच खिंची तलवार

पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा बिहार को विशेष राज्य के दर्जे की मांग पर जोर देने के साथ ही राज्य का राजनीतिक माहौल गरमा गया है. राजद ने सोशल मीडिया पर उनकी पैरोकारी का मजाक उड़ाया. जिस पर सत्तारूढ़ जदयू ने यह दावा करते हुए उस पर पलटवार किया कि उसे इस मुद्दे की […]

पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा बिहार को विशेष राज्य के दर्जे की मांग पर जोर देने के साथ ही राज्य का राजनीतिक माहौल गरमा गया है. राजद ने सोशल मीडिया पर उनकी पैरोकारी का मजाक उड़ाया. जिस पर सत्तारूढ़ जदयू ने यह दावा करते हुए उस पर पलटवार किया कि उसे इस मुद्दे की बारीकियां मालूम नहीं है.नीतीश कुमार नेमंगलवारको ट्विटर पर राज्य के लिए विशेष दर्जे की अपील की थी जो ‘निजी निवेश के लिए उत्प्रेरक की भांति काम करेगा’ और रोजगार सृजन को बढ़ावा देगा.

विशेष राज्य के दर्जे की मांगनीतीश कुमार पहले भी उठाते रहे हैं. 2013 में राजग से हटने से पहले जब वह भाजपा के साथ थे तब भी उन्होंने कांग्रेस नीत संप्रग के शासनकाल में यह मुद्दा उठाया था. उन्होंने इस मांग के समर्थन में पटना और दिल्ली में बड़ी रैलियां की थीं. यह मुद्दा हाल ही में एक बार फिर सामने आया जब तेदेपा आंध्रप्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा नहीं मिलने पर राजग से बाहर आ गयी.

तेजस्वी बोले…
नयी पैरोकारी पर राजद नेता तेजस्वी यादव ने आज कहा कि कुमार को सोशल मीडिया पर पैरोकारी करने के बजाय इस मुद्दे पर सीधे प्रधानमंत्री से बात करनी चाहिए. हालांकि,नीतीश कुमार की अगुवाई वाले जदयू ने कहा कि मुख्यमंत्री ने 15वें वित्त आयाग से बिहार के लिए जो सहायता मांगी थी, विशेष दर्जा उसका महज एक हिस्सा है. लालू प्रसाद के छोटे बेटे यादव ने कहा, ‘‘ नीतीश कुमार उस गठबंधन का हिस्सा हैं, जो केंद्र में सत्ता में भी है. वह इस मुद्दे पर प्रधानमंत्री से सीधे बात करने की स्थिति में हैं. वह इस लंबे विमर्श, जो किसी को संबोधित नहीं है, से क्या हासिल करने का प्रयास कर रहे हैं.” उन्होंने कहा, ‘‘आखिरकार, मुख्यमंत्री बिहार के लिए विशेष राज्य के दर्जे पर किससे फैसले की उम्मीद करते हैं. क्या वह इस मुद्दे पर अमेरिका के राष्ट्रपति के हस्तक्षेप की उम्मीद करते हैं?

जदयू महासचिव ने कहा…
वहीं, मुख्यमंत्रीनीतीश कुमार के करीबी और जदयू महासचिव आरसीपी सिंह ने कहा, जदयू प्रधानमंत्री से अपील नहीं कर रहा है, यह वित्त आयोग है जिसे विशेष दर्जे के मुद्दे पर फैसला करना है. सिंह ने कहा, ‘‘विशेष दर्जा देने में मुश्किल 14वें वित्त आयोग की सिफारिशों की वजह से उठ रही है. हम नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा गठित 15वें वित्त आयोग के सामने अपना पक्ष रखने जा रहे हैं.” उन्होंने कहा, ‘‘विपक्ष बारीकियां समझने में असमर्थ है और उसने विशेष दर्जे का मुद्दा इसलिए लपक लिया क्योंकि उसे आकर्षक लगता है.”

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें