जयपुर : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज कहा कि हमारा रास्ता न्याय के साथ विकास करना है और इसका अर्थ समाज के सभी तबकों का विकास और हर क्षेत्र में विकास करना है. उन्होंने बांसवाड़ा में जदयू के कार्यकर्ताओं से जनता की भलाई के लिये शराबबंदी और बाल-विवाह जैसी कुरीतियों को रोकने के लिये आंदोलन चलाने का आह्वान किया.
जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार ने बिहार में शराबबंदी के फायदे गिनाते हुए कहा कि समाजसेवी दिवंगत बालेश्वर दयाल ने इस क्षेत्र को शराब से मुक्ति दिलाई, नारियों में जागृति का भाव पैदा किया और बाल विवाह से मुक्त करवाया. कार्यकर्ताओं को उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए.