उत्तर-पश्चिम भारत में 100% बारिश का अनुमान
नयी दिल्ली : दक्षिण-पश्चिम मॉनसून के केरल में दो दिन पहले दस्तक देने के साथ ही देश में ‘उम्मीदों’ की बारिश शुरू हो गयी है. केरल में जहां जोरदार बारिश जारी है. वहीं, कर्नाटक के तटीय क्षेत्र में प्री-मॉनसून बारिश से बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गये हैं. दूसरी तरफ बिहार-झारखंड व पश्चिम बंगाल के मैदानी क्षेत्रों में आंधी-तूफान और सामान्य बारिश की आशंका है. वैसे बुधवार को भी इन राज्यों में कुछ जगहों पर हवा के साथ हल्की बारिश हुई.
इधर, पूरा उत्तर भारत गर्मी और लू से परेशान है. हालांकि, दिल्ली, हरियाणा, चंडीगढ़ व पंजाब, यूपी, हिमालय से सटे क्षेत्रों में बुधवार को तेज हवाएं चलीं और बारिश हुई. इस बीच मौसम विभाग ने बुधवार को मॉनसून को लेकर पूर्वानुमान जारी किया.
इसमें उत्तर पश्चिमी और मध्य भारत में माॅनसून की लगभग शत प्रतिशत सक्रियता की संभावना जतायी गयी है. जुलाई-अगस्त में 97 प्रतिशत बारिश का अनुमान है.
जुलाई से अगस्त तक देश भर में होगी 97% बारिश
आज बिहार-झारखंड और बंगाल में आंधी
मौसम विभाग ने यूपी, बिहार, झारखंड व पश्चिम बंगाल के मैदानी हिस्सों में गुरुवार को आंधी-तूफान की आशंका जतायी है. मालूम हो कि सोमवार की शाम और मंगलवार सुबह को भी यूपी, बिहार में तूफान ने बड़े पैमाने पर नुकसान किया था.
कहां होगी कितनी बारिश
उत्तर-पूर्व 93%
उत्तर-पश्चिम 100%
मध्य भारत 99%
दक्षिण भारत 95%