….जब हुई पशुओं की हुई रेडियोलॉजी जांच, कुत्ते में निकला कैंसर

बिहार पशु विज्ञान महाविद्यालय की ओर से रेडियोलॉजी जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन पटना : अगर आप भी कुत्ते पालने के शौकीन हैं और अपने कुत्ते को केमिकल वाला खाद्य पदार्थ लगातार खाने में दे रहे हैं, तो अलर्ट हो जाएं, क्योंकि आपके कुत्तों को भी कैंसर हो सकता है. इस तरह का ताजा मामला पटना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 31, 2018 7:48 AM
बिहार पशु विज्ञान महाविद्यालय की ओर से रेडियोलॉजी जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
पटना : अगर आप भी कुत्ते पालने के शौकीन हैं और अपने कुत्ते को केमिकल वाला खाद्य पदार्थ लगातार खाने में दे रहे हैं, तो अलर्ट हो जाएं, क्योंकि आपके कुत्तों को भी कैंसर हो सकता है.
इस तरह का ताजा मामला पटना वेटनरी कॉलेज अस्पताल में बुधवार को देखने को मिला. दरअसल बिहार पशु विज्ञान महाविद्यालय की ओर से तीन दिवसीय रेडियोलॉजी जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसका समापन बुधवार को हुआ. इसमें दो घंटे के लिए पशु जांच कैंप का आयोजन किया गया.
केमिकल वाले खाने से हुआ कैंसर
जानकारी देते हुए बिहार पशु चिकित्सा महाविद्यालय के जनसंपर्क अधिकारी डॉ सरोज कुमार रजक ने बताया कि कैंप में पंचायती राज के निदेशक कुलदीप नारायण की 11 साल की हो चुकी फीमेल डॉग जांच के लिए लायी गयी, जिसकी अल्ट्रासाउंड जांच की गयी. जांच में उसके लिवर में कैंसर के लक्षण पाये गये. साथ ही बच्चेदानी व किडनी फेल्योर के भी लक्षण मिले. डॉ सरोज ने बताया कि लगातार केमिकल वाले खान-पान देने की वजह से कैंसर के लक्षण पाये गये हैं.
इलाज के दौरान उसका बच्चेदानी निकाला जायेगा और कैंसर के लिए दवा दी जायेगी. उम्मीद है कि दो साल तक वह जिंदा रहेगी. इसके अलावा गाय व भैंस का भी अल्ट्रासाउंड व एक्स-रे किया गया. इसमें एक गाय की रेटिना खराब पायी गयी. सेमिनार के समापन के मौके पर डॉ बीपी भट्ट, डॉ अजीत शर्मा, डॉ सामंतारे और डॉ जितेंद्र ने सभा को संबोधित किया.

Next Article

Exit mobile version