प्रवर्तन निदेशालय की कार्रवाई, कुख्यात नक्सली विनय की 77 लाख की संपत्ति जब्त
पटना : ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) ने नक्सलियों की अवैध संपत्ति जब्त करने के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए बुधवार को कुख्यात नक्सली विनय यादव की 77 लाख से ज्यादा की अवैध संपत्ति जब्त कर ली है. ईडी की टीम ने औरंगाबाद शहर और इसके आसपास के इलाके में उसकी पत्नी श्रीमती देवी, बेटी पूजा और […]
पटना : ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) ने नक्सलियों की अवैध संपत्ति जब्त करने के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए बुधवार को कुख्यात नक्सली विनय यादव की 77 लाख से ज्यादा की अवैध संपत्ति जब्त कर ली है.
ईडी की टीम ने औरंगाबाद शहर और इसके आसपास के इलाके में उसकी पत्नी श्रीमती देवी, बेटी पूजा और पूनम के नाम से मौजूद जमीन के आठ से नौ प्लॉट को जब्त कर लिया. इसमें पत्नी के नाम से चार-पांच और दोनों बेटियों के नाम से अन्य प्लॉट हैं. देर शाम तक चली जब्ती इस कार्रवाई में ईडी की टीम को काफी मशक्कत करनी पड़ी. इसके सभी प्लॉट समेत अन्य जायदादों की जब्ती करने में काफी खोज-बीन करनी पड़ी.
कागज पर अंकित प्लॉट नंबर और इलाके के हिसाब से सही लोकेशन तलाश करने में समस्या आ रही थी. हालांकि ईडी ने सभी तमाम संपत्ति को अंत में खोज कर निकालने और जब्त करने में कामयाबी हासिल की. नक्सली विनय के ससुर के नाम पर सबसे ज्यादा संपत्ति का पता चला है.
यह भी औरंगाबाद के आसपास ही मौजूद है. ससुर के नाम पर तीन बस, एक जेसीबी मशीन और एक बोलेरो गाड़ी के अलावा अन्य कई अचल संपत्ति का पता चला है. इसका ब्योरा तैयार हो रहा है. इसके अलावा विनय और परिवार वालों के नाम पर छह-सात बैंक खातों का भी पता चला है.
हालांकि इसमें बहुत बड़ी राशि नहीं है. प्राप्त सूचना के अनुसार, सभी खातों को मिलाकर कुछ लाख रुपये जमा हैं. इन्हें भी ईडी ने जब्त कर लिया है. विनय यादव मुख्य रूप से झारखंड में सक्रिय है और वह मध्य कमेटी का उप-जोनल कमांडर भी है. नक्सलियों के खिलाफ संपत्ति जब्ती के इस अभियान में ईडी इससे पहले पांच कुख्यात नक्सली की संपत्ति जब्त कर चुका है.