प्राथमिकता में महिला सशक्तीकरण : डॉ सुनील
पटना : जदयू प्रवक्ता डाॅ सुनील कुमार सिंह ने कहा है कि राज्य सरकार ने महिलाओं के सशक्तीकरण को अपनी प्राथमिकता में रखा है. सरकारी नौकरी हो या पंचायत चुनाव, महिलाओं के लिए किये गये आरक्षण के प्रावधान ने उनको समाज की मुख्यधारा में जुड़ने का अवसर दिया है. बिहार में बालिकाओं में पढ़ने के […]
पटना : जदयू प्रवक्ता डाॅ सुनील कुमार सिंह ने कहा है कि राज्य सरकार ने महिलाओं के सशक्तीकरण को अपनी प्राथमिकता में रखा है. सरकारी नौकरी हो या पंचायत चुनाव, महिलाओं के लिए किये गये आरक्षण के प्रावधान ने उनको समाज की मुख्यधारा में जुड़ने का अवसर दिया है.
बिहार में बालिकाओं में पढ़ने के प्रति ललक जगी है. सरकार की साइकिल योजना का लाभ भी लड़कियों को मिल रहा है. बिहार ही पहला राज्य है, जिसने स्थानीय निकायों में साल 2006 में ही महिलाओं के लिए आधी सीटें आरक्षित कर दीं और उसके बाद 14 और राज्यों ने भी ऐसा ही किया. महिलाओं की जानकारी को उन तक पहुंचे और उसका क्रियान्वयन उचित तरीके से हो, इसी उद्देश्य से कार्यशाला आयोजित की जायेगी.