पटना : विकास का बाइस्कोप दिखा रही भाजपा : शिवानंद
पटना : राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी ने कहा है कि भाजपा विकास का बाइस्कोप दिखा रही है. अगर वास्तव में विकास हुआ होता, तो इन्हें बाइस्कोप दिखाने की बेचैनी नहीं होती. सरकार मुंह से नहीं बोलती, बल्कि जनता के बीच उसका काम बोलता है. सरकार अगर मुंह से बोलने लगे, तो मतलब जनता […]
पटना : राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी ने कहा है कि भाजपा विकास का बाइस्कोप दिखा रही है. अगर वास्तव में विकास हुआ होता, तो इन्हें बाइस्कोप दिखाने की बेचैनी नहीं होती. सरकार मुंह से नहीं बोलती, बल्कि जनता के बीच उसका काम बोलता है. सरकार अगर मुंह से बोलने लगे, तो मतलब जनता का काम नहीं हुआ है. इसलिए सिर्फ बोलकर जनता को हर तरह से भरमाने की कोशिश चल रही है.
उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान जनता से किये वादे का भी अब तक कुछ नहीं हुआ है. आगामी चुनाव के दौरान जनता से किये वादे में कितने अब तक पूरे हुए, इसी कसौटी पर उनकी सरकार को परखा जायेगा. मौजूदा सरकार की राजनीति ने समाज के ताने-बाने को दरका दिया है. सरकार हर मोर्चे पर विफल है.