अल्पसंख्यक बीएड कॉलेज भी टेस्ट में होंगे शामिल

सात कॉलेजों में नामांकन एंट्रेंस टेस्ट से होगा, एएनयू में होगी काउंसेलिंग पटना : अल्पसंख्यक कॉलेज होने के नाते जिन बीएड कॉलेजों को राज्य में होने वाली संयुक्त बीएड प्रतियोगिता परीक्षा 2018 (कॉमन बीएड एंट्रेंस टेस्ट) में भाग लेने से पहले छूट दी गयी थी, यह राजभवन द्वारा समाप्त कर दी गयी है. अब राज्य […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 31, 2018 8:24 AM
सात कॉलेजों में नामांकन एंट्रेंस टेस्ट से होगा, एएनयू में होगी काउंसेलिंग
पटना : अल्पसंख्यक कॉलेज होने के नाते जिन बीएड कॉलेजों को राज्य में होने वाली संयुक्त बीएड प्रतियोगिता परीक्षा 2018 (कॉमन बीएड एंट्रेंस टेस्ट) में भाग लेने से पहले छूट दी गयी थी, यह राजभवन द्वारा समाप्त कर दी गयी है.
अब राज्य के इन अल्पसंख्यक बीएड कॉलेज में नामांकन भी कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (सीईटी-बीएड 2018) के तहत होंगे. वे अपने कॉलेज में इसकी परीक्षा नहीं ले सकेंगे. वहीं इनकी काउंसेलिंग भी एनओयू में ही होगी. इसमें पटना विश्वविद्यालय के पटना वीमेंस कॉलेज का शिक्षा विभाग समेत राज्य में कुल सात कॉलेज हैं.
अब ये भी इस दायरे में आ गये हैं. राजभवन द्वारा इस छूट को समाप्त कर दिया गया है. विवि के कुलसचिव एसपी सिन्हा ने बताया कि इसकी अधिसूचना नालंदा खुला विश्वविद्यालय को भेज दी गयी है. अब एनओयू के द्वारा बीएड में नामांकन के लिए ली जाने वाली संयुक्त परीक्षा में ये सात काॅलेज भी शामिल होंगे. ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया बुधवार को शुरू हो गयी.
कॉलेजों की सूची
जिन्हें अब बीएड कॉमन एंट्रेंस टेस्ट में शामिल होना होगा :-
1. गवर्मेंट टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज, भागलपुर
2. पटना वीमेंस कॉलेज, पटना
3. डॉ जाकिर हुसैन टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज, दरभंगा
4. मिल्लत टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज, मधुबनी
5. एसएम जहीर आलम टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज, दरभंगा
6. संत जेवियर कॉलेज ऑफ एजुकेशन, दीघा, पटना
7. इस्लामिया टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज, फुलवारीशरीफ
बीएड नामांकन के लिए महत्वपूर्ण तिथियां
एप्लीकेशन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि : 19 जून
एंट्रेंस एग्जामिनेशन: 15 जुलाई
रिजल्ट:23 जुलाई
कमेंसमेंट ऑफ कंपलिटेशन ऑफ काउंसेलिंग 27 जुलाई से 8 अगस्त
लास्ट डेट: 11 अगस्त
एकेडमिक सेशन की शुरुआत 13 अगस्त

Next Article

Exit mobile version