पाटलिपुत्र में दिनदहाड़े फ्लैट में घुस कर छात्रा से दुष्कर्म के आरोपित को पुलिस ने धर दबोचा

पटना : पाटलिपुत्र थाने के कुर्जी-पटना रोड स्थित अपार्टमेंट के एक फ्लैट में घुस कर दिनदहाड़े 17 साल की छात्रा के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम देने वाले आरोपित कार चालक अंजय पांडेय को पुलिस ने बुधवार की देर रात धर दबोचा. घटना 27 मई की है. आरोपित ने घटना को उससमय अंजाम दिया, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 31, 2018 10:50 AM

पटना : पाटलिपुत्र थाने के कुर्जी-पटना रोड स्थित अपार्टमेंट के एक फ्लैट में घुस कर दिनदहाड़े 17 साल की छात्रा के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम देने वाले आरोपित कार चालक अंजय पांडेय को पुलिस ने बुधवार की देर रात धर दबोचा. घटना 27 मई की है. आरोपित ने घटना को उससमय अंजाम दिया, जब छात्रा के माता-पिता पटना से बाहर गये थे. माता-पिता के 30 मई को पटना लौटने पर पर छात्रा ने सारी आपबीती बतायी. इसके बाद बुधवार की शाम को छात्रा के पिता ने पाटलिपुत्र पुलिस को घटना की जानकारी दी. छात्रा के बयान के आधार पर चालक अंजय पांडेय के खिलाफ पुलिस ने दुष्कर्म की प्राथमिकी दर्ज कर ली. इसके बाद एसएसपी मनु महाराज ने आरोपित की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम गठित की. विशेष टीम ने देर रात आरोपित को गिरफ्तार करने में सफलता अर्जित कर ली.

कौन है आरोपित

दुष्कर्म की घटना को अंजाम देनेवाला अंजय पांडेय मनेर का रहनेवाला है. वह पूर्व में छात्रा के घर पर ही चालक का काम करता था. लेकिन, उसे एक माह पूर्व ही हटा दिया गया था और उसने बगल के ही अपार्टमेंट में गार्ड की नौकरी पकड़ ली थी.

आरोपित को पता था घर में अकेली है छात्रा

चालक अंजय पांडेय बगल के अपार्टमेंट में गार्ड की नौकरी करता था. वह हमेशा बदला लेने की फिराक में रहता था. छात्रा के अपार्टमेंट के गार्ड को वह पूर्व से ही पहचानता था. इस कारण उसे जानकारी आसानी से मिल जाती थी कि छात्रा या उसके परिजन फ्लैट में है या नहीं? इसी दौरान उसे 27 मई को जानकारी मिली कि छात्रा के माता-पिता पटना से बाहर हैं. घर में छात्रा और उसका पांच साल का छोटा भाई अकेले हैं. अपार्टमेंट के गार्ड और अन्य लोग पहचानते थे. इसलिए फ्लैट के अंदर जाने से किसी ने नहीं रोका. फ्लैट के अंदर आसानी से वह पहुंच गया और दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. जबरदस्ती किये जाने के कारण छात्रा को चोट भी लग गयी. छात्रा को लेकर वह फ्लैट से नीचे उतरा और कुर्जी अस्पताल ले जाने लगा. लेकिन, जैसे ही छात्रा अपार्टमेंट से बाहर निकली, वैसे ही चालक अंजय पांडेय निकल भागा. छात्रा ने किसी को यह बात उस समय नहीं बतायी. इसके बाद बुधवार को जब उसके माता-पिता वापस घर लौटे, तो उन्हें सारी बातें बतायी. छात्रा की मेडिकल जांच करायी गयी है. साथ ही छात्रा का बयान न्यायालय में भी दर्ज कराया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version