VIDEO : ”लालूवाद” की जीत है जोकीहाट उपचुनाव में राजद प्रत्याशी की जीत : तेजस्वी यादव
पटना : बिहार की जोकीहाट विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में राजद प्रत्याशी शाहनवाज की जीत से राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद के छोटे बेटे व बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष खासा उत्साहित हैं. लालू प्रसाद की अनुपस्थिति में सूबे में हुए अब तक हुए उपचुनावों में पार्टी प्रत्याशियों की जीत पर राजद प्रत्याशियों की जीत […]
पटना : बिहार की जोकीहाट विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में राजद प्रत्याशी शाहनवाज की जीत से राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद के छोटे बेटे व बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष खासा उत्साहित हैं. लालू प्रसाद की अनुपस्थिति में सूबे में हुए अब तक हुए उपचुनावों में पार्टी प्रत्याशियों की जीत पर राजद प्रत्याशियों की जीत को उन्होंने बिहार में लालूवाद की जीत बताया. पार्टी प्रत्याशी की जीत के बाद संवाददाता सम्मेलन आयोजित कर तेजस्वी यादव ने सत्ता पक्ष पर जम कर हमला बोला. साथ ही ट्वीट कर अपनी बात कही है.
ये अवसरवाद पर लालूवाद की विजय है। लालू एक विचार है, विज्ञान है। उन्हें समझने में नीतीश कुमार को कई जन्म लेने पड़ेंगे।
अवसरवादिता के लिए इतिहास कभी नीतीश कुमार को माफ़ नहीं करेगा। नीतीश कुमार को पलटी मारने और जनादेश को अपमानित करने का नोबेल पुरस्कार मिलना चाहिए।
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) May 31, 2018
प्यारे चाचा नीतीश जी ने बिहार में 2 लाख क़लम की जगह 2 लाख तलवारें बँटवाई। नीतीश चाचा को तलवार बाँटने का ईनाम मिला है।
उन्होंने बिहार में प्यार पर नफ़रत को तरजीह दी।हम मोहब्बत और शांति फैला रहे है।हम वोट व कुर्सी की नहीं अमन और चैन की परवाह करते है।
जनशक्ति ने धनशक्ति को हराया।
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) May 31, 2018
उन्होंने कहा कि ‘यह अवसरवाद पर लालूवाद की जीत है. जदयू को जितने वोट मिले हैं, वे हमारी जीत के अंतर से भी कम हैं.’ उन्होंने कहा कि बिहार में अमन की जीत हुई है. धनबल काम नहीं आया है. बिहार की जनता ने ‘यू-टर्न’ लेने का सबक सिखा दिया है. उन्होंने मुख्यमंत्री पर हमला बोलते हुए कहा कि ‘जितनी जगह उपचुनाव हुए, वह हमारी परंपरागत सीटें नहीं थीं.’ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि ‘चाचाजी’ ने बिहार के लोगों के साथ जो छलावा किया है, उसका सबक उन्हें मिल गया है. सभी वर्गों के लोगों ने हमें वोट किया.’
Press Conference, Patna https://t.co/4EPrgtgrFs
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) May 31, 2018
तेजस्वी ने कहा कि ‘लालू जी और हमारे परिवार पर सरकारी एजेंसियों का जो दुरुपयोग किया गया, उस पर जनता ने आज मुहर लगा दी कि सारे आरोप झूठे हैं. सभी आरोप राजनीतिक परिस्थितियों के तहत लगाये गये हैं. साथ ही कहा कि अभी तो ट्रेलर था, पिक्चर अभी बाकी है. वर्ष 2019 में इसका भी जवाब मिल जायेगा.