बिहार के रास्ते नेपाल से गांजा तस्करी कर ग्रेटर नोएडा के कॉलेजों में करते थे आपूर्ति, हुए गिरफ्तार

नोएडा :उत्तर प्रदेश केनोएडा में थाना ग्रेटर नोएडा पुलिस ने बीती रात को गश्त के दौरान चार शातिर गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है और इनके पास से एक स्कार्पियो कार में भरकर ले जाया जा रहा करीब 13 किलो गांजा बरामद किया है. पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला कि ये लोग ग्रेटर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 31, 2018 4:52 PM

नोएडा :उत्तर प्रदेश केनोएडा में थाना ग्रेटर नोएडा पुलिस ने बीती रात को गश्त के दौरान चार शातिर गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है और इनके पास से एक स्कार्पियो कार में भरकर ले जाया जा रहा करीब 13 किलो गांजा बरामद किया है. पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला कि ये लोग ग्रेटर नोएडा में स्थित कॉलेजों में मादक पदार्थ की आपूर्ति करते थे.

थाना ग्रेटर नोएडा के थानाध्यक्ष धर्मेंद्र शर्मा ने बताया कि बीती रात को गश्त पर निकली थाना पुलिस ने एक सूचना के आधार पर नेहाल, शौकीन, फुरकान व राशिद को गिरफ्तार किया है. थाना प्रभारी ने बताया कि इनके पास से पुलिस ने एक स्कार्पियो कार में भरकर ले जाया जा रहा 13 किलो गांजा बरामद किया है. पूछताछ के दौरान पकड़े गये बदमाशों ने पुलिस को बताया है कि वे लोग ग्रेटर नोएडा में स्थित कॉलेजों में पढ़ने वाले छात्रों को मादक पदार्थ बेचते हैं.

थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस इनसे गहनता से पूछताछ कर रही है. पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला कि ये लोग बिहार के रास्ते नेपाल से गांजा तस्करी करके ग्रेटर नोएडा में लाकर बेचते थे.

Next Article

Exit mobile version