जोकीहाट विधानसभा उप चुनाव परिणाम : संजय सिंह ने कहा, तेजस्वी न इतराएं, यह एक परिवार की जीत है

पटना : जदयू के मुख्य प्रवक्ता संजय सिंह ने कहा है कि जोकीहाट विधानसभा उप चुनाव की जीत पर तेजस्वी यादव न इतरायें. यह एक परिवार की जीत है. उन्होंने कहा कि तेजस्वी ठीक कह रहे हैं कि लालू प्रसाद एक विचार नहीं, विज्ञान है. उनके पास वह फाॅर्मूला है जिसमें दो और दो का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 1, 2018 7:55 AM
पटना : जदयू के मुख्य प्रवक्ता संजय सिंह ने कहा है कि जोकीहाट विधानसभा उप चुनाव की जीत पर तेजस्वी यादव न इतरायें. यह एक परिवार की जीत है. उन्होंने कहा कि तेजस्वी ठीक कह रहे हैं कि लालू प्रसाद एक विचार नहीं, विज्ञान है. उनके पास वह फाॅर्मूला है जिसमें दो और दो का जोड़ चार नहीं बल्कि आठ होता है. संभव है कि उनके पास इस तरह का कोई विज्ञान हो पर इसका आगे चल कर दुष्परिणाम भी आता है.
जदयू नेता ने कहा कि ईवीएम को लेकर घटिया राजनीति नहीं की जानी चाहिए. जदयू को चुनाव आयोग और ईवीएम पर कल भी भरोसा था और आज भी भरोसा है. जनादेश का सम्मान करना चाहिए. जोकीहाट चुनाव में सबको पता है कि सीमांचल में यह जीत एक परिवार विशेष का प्रभाव है.
पर राजद यह आरोप नहीं लगाये कि ईवीएम में गड़बड़ी हुई है. लालू प्रसाद किस तकनीक से चुनाव लड़कर जीतते रहे हैं, यह किसी से छिपा हुआ नहीं है. जोकीहाट में वोटिंग के दिन छाती पीटकर धांधली और गड़बड़ी का आरोप लगा रहे थे.
राजद की जीत हो गयी तो सबकुछ ठीक हो गया. ईवीएम भी ठीक और धांधली की शिकायत भी गायब. जोकीहाट में जीत आरजेडी की नहीं, बल्कि स्व तस्लीमुद्दीन के निधन के बाद के सेंटीमेंट की जीत है. किसी क्षेत्र में जीतने से ही क्षेत्र का विकास नहीं हो जाता है. चुनाव जीतने के बाद वहां के लोगो को विकास के रास्ते पर भी लाना होता है. फेसबुक और ट्वीट से क्षेत्र का विकास नहीं होता है.

Next Article

Exit mobile version