Advertisement
क्लैट-2018 : यूजी में पटना के अमृतेश, पीजी में मुजफ्फरपुर के ऋषि स्टेट टॉपर
पटना : कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (क्लैट) का परिणाम गुरुवार को घोषित किया गया. यूजी में पटना के जगदेव पथ निवासी अमृतेश, जबकि पीजी में मुजफ्फरपुर के ऋषि कुमार स्टेट टॉपर बने हैं. अमृतेश की ऑल इंडिया रैंक 92 और ऋषि की ऑल इंडिया रैंक 25 है. वहीं, यूजी में अजमेर के अमन गर्ग और […]
पटना : कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (क्लैट) का परिणाम गुरुवार को घोषित किया गया. यूजी में पटना के जगदेव पथ निवासी अमृतेश, जबकि पीजी में मुजफ्फरपुर के ऋषि कुमार स्टेट टॉपर बने हैं. अमृतेश की ऑल इंडिया रैंक 92 और ऋषि की ऑल इंडिया रैंक 25 है. वहीं, यूजी में अजमेर के अमन गर्ग और पीजी में जोधपुर के आयुष सिंघल नेशनल टॉपर हैं.
यूजी में पटना के दीघा के सौरभ कुमार शर्मा (एआईआर रैंक 116) सेकेंड स्टेट टॉपर हैं. पटना के बोरिंग रोड की सलोनी कुमारी (एआईआर रैंक 172) तीसरे, नालंदा की आस्था कृष्णा (एआईआर रैंक 272) चौथे और पटना के ही अशोक राजपथ स्थित नफीस कॉलोनी के ताहा उमर हाजिक (एआईआर रैंक 300) पांचवें नंबर पर हैं. इसके अलावा दीघा के अमन कुमार सिंह को एआईआर रैंक 409, सगुना मोड की साक्षी झा को पटना
एआईआर रैंक 600 और पटना के संकेत जमुआर को एआईआर रैंक 706 हासिल हुई है.
गौरतलब है कि क्लैट में सफल छात्रों को नेशनल लॉ यूनिवर्सिटिज में एलएलबी और एलएलएम में एडमिशन मिलता है. इस साल यह परीक्षा नेशनल एडवांस्ड लीगल स्टडीज, कोच्चि द्वारा आयोजित किया गया था. रैंकिंग जारी होने के बाद सात जून से काउंसेलिंग की प्रक्रिया शुरू होगी और पहली सूची को जारी की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement