मौसम का मिजाज एक बार फिर बदला, पारा गिरा, मौसम हुआ सुहाना, आज भी भिगा सकते हैं बदरा
पटना : गुरुवार दिनभर उमस से परेशान लोगों को रात होते ही राहत मिली. मौसम का मिजाज एक बार फिर बदला और रात के नौ बजते ही तेज हवा के साथ बारिश शुरू हुई. इससे पारा गिरा और मौसम सुहाना हो गया. हालांकि, इस दौरान बिजली ने काफी परेशान किया. आधी रात के बाद तक […]
पटना : गुरुवार दिनभर उमस से परेशान लोगों को रात होते ही राहत मिली. मौसम का मिजाज एक बार फिर बदला और रात के नौ बजते ही तेज हवा के साथ बारिश शुरू हुई. इससे पारा गिरा और मौसम सुहाना हो गया.
हालांकि, इस दौरान बिजली ने काफी परेशान किया. आधी रात के बाद तक बिजली गायब रही. राजधानी के कई क्षेत्र अंधेरे में डूबे रहे. मौसम विभाग के अनुसार अगले पांच-छह दिन तक मौसम में कुछ खास परिवर्तन नहीं होने वाला. अधिकतम तापमान 38 डिग्री बना रहेगा. चार जून को जरूर एक डिग्री गिर कर तापमान 37 डिग्री रहने की संभावना है. एक, दो, तीन, चार जून को आसमान में बादल छाये रहेंगे और गरज के साथ छींटे पड़ सकते हैं.
गुरुवार दिनभर लोग गर्मी से परेशान रहे. बढ़ती उमस ने और बेहाल कर दिया था. दिनभर हवा भी नहीं चली. दोपहर बाद मौसम का रुख देखकर बारिश की संभावना बनने लगी थी. शाम को भी उमस बरकरार रही. रात नौ बजे तेज हवा चली. इसके साथ ही आसमान में बिजली भी चमकने लगी. तेज गर्जना के साथ बूंदाबांदी शुरू हुई. धीरे-धीरे बूंदों की रफ्तार बढ़ी और बारिश का रूप ले लिया. बारिश पड़ते ही मौसम बदला और लोगों ने राहत की सांस ली. गुरुवार को तापमान अधिकतम 38 और न्यूनतम 26 डिग्री दर्ज की गयी थी.
रेल सेवा बाधित
पूर्व मध्य रेल के अधिकारियों ने कहा है कि गुरुवार दिन में सासाराम
जिले में आंधी के दौरान रेलवे ट्रैक पर पेड़ गिरने और बिजली का ओवरहेड वायर गिरने से रेल सेवा बाधित हुई. इस कारण शिव सागर, कुड्रा, कुमाहु और सासाराम में ट्रेनों का परिचालन बंद रहा. वहां मरम्मत के लिए टावर वैगन कुड्रा और सासाराम से भेजे गये. इसके बाद मुगलसराय से गया रेलवे ट्रैक पर ट्रेनों का परिचालन करीब पौने दस बजे रात से बहाल किया जा सका.
वज्रपात से किसान की मौत
बख्तियारपुर/मोकामा : बख्तियारपुर के नया टोला बरियारपुर में वज्रपात से 46 वर्षीय किसान मिथिलेश राय (पिता स्व जीवन राय) की मौत हो गयी. यह घटना गुरुवार की शाम में घटी. प्राप्त जानकारी के अनुसार मिथिलेश खेत में काम कर रहा था. अचानक वर्षा होने लगी. इसी बीच वह वज्रपात की चपेट में आ गया. ग्रामीणों की सूचना पर सीओ अशोक कुमार सिंह ने घटनास्थल का जायजा लिया.
जलजमाव की समस्या
गुरुवार रात हुई बारिश के बाद राजधानी के कई क्षेत्रों में जलजमाव की समस्या हो गयी. निगम के दावों की पोल खुल गयी. पानी की निकासी नहीं होने से कुछ दिन पहले हुई बारिश के कारण कई क्षेत्र पहले से ही यह समस्या झेल रहे हैं. फिर हुई बारिश ने यह समस्या और बढ़ा दिया.