बिहटा में फिर से महाजाम, लगी है वाहनों की कतार
गांधी सेतु पर बड़े वाहनों के परिचालन पर रोक से िबहटा में जाम की समस्या गहरायी, लोग हो रहे परेशान बिहटा : नगर के मुख्य मार्ग पर बार-बार लगने वाले जाम से निजात नहीं मिल रही है. सड़क जाम से निजात के लिए पटना-भोजपुर प्रशासनिक अधिकारियों की गयी मैराथन बैठक भी विफल नजर आ रही […]
गांधी सेतु पर बड़े वाहनों के परिचालन पर रोक से िबहटा में जाम की समस्या गहरायी, लोग हो रहे परेशान
बिहटा : नगर के मुख्य मार्ग पर बार-बार लगने वाले जाम से निजात नहीं मिल रही है. सड़क जाम से निजात के लिए पटना-भोजपुर प्रशासनिक अधिकारियों की गयी मैराथन बैठक भी विफल नजर आ रही है.
दो दिनों से फिर बिहटा महाजाम की चपेट में है. बिहटा-कनपा, बिहटा-बिक्रम, बिहटा-मनेर, बिहटा-खगौल और बिहटा कोईलवर सड़क पर छोटे-बड़े वाहनों की सात-सात किलोमीटर तक लंबी कतार खड़ी है. महाजाम से निबटने के लिए प्रशासन की पहल भी बेकार साबित हो रही है. जाम के कारण सरकारी कर्मियों और आम लोगों का जनजीवन प्रभावित हो रहा है.
पटना शहर में दिन में बड़े वाहन का परिचालन बंद रहने के कारण वाहनों की लंबी कतार लग गयी है, जिसके चलते पूरा शहर दिन भर जाम के हवाले है. वहीं एंबुलेंस को भी अस्पताल जाने में घंटों मशक्कत करनी पड़ रही है. जाम की समस्या से यूं तो लोग यहां आये दिन जूझते रहते हैं, लेकिन नये नियम के कारण समस्या और गंभीर हो गयी है. बताया जाता है कि बिहटा से प्रतिदिन बालू लदे हजारों ट्रक व बड़े वाहनों का परिचालन होता है.
गंगा के उस तरफ जाने के लिए महात्मा गांधी सेतु पर बड़े वाहन के परिचालन पर रोक लगी है. इसके कारण सभी बड़े वाहनों को भोजपुर बबुरा-छपरा ओवरब्रिज से निकालने का आदेश है. कोईलवर पुल संकीर्ण होने और बिहटा-भोजपुर पुलिस की अच्छी तालमेल नहीं होने के कारण वाहनों की लंबी कतार खड़ी हो जा रही है.पटना शहर की तरफ भी सुबह छह बजे से रात्रि 12 बजे तक बड़ी गाड़ी का परिचालन पर रोक है.