22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

युवक की ईंट-पत्थर से कूच कर हत्या

बख्तियारपुर /मोकामा : बख्तियारपुर थाने के टेकाबिघा गांव में 30 वर्षीय युवक बखोरी यादव की ईंट-पत्थर से सिर कूच कर हत्या कर दी गयी. यह वारदात गुरुवार की सुबह तकरीबन आठ बजे हुई. पुरानी रंजिश में वारदात को अंजाम दिया गया है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक स्थानीय मनोहर यादव […]

बख्तियारपुर /मोकामा : बख्तियारपुर थाने के टेकाबिघा गांव में 30 वर्षीय युवक बखोरी यादव की ईंट-पत्थर से सिर कूच कर हत्या कर दी गयी. यह वारदात गुरुवार की सुबह तकरीबन आठ बजे हुई. पुरानी रंजिश में वारदात को अंजाम दिया गया है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक स्थानीय मनोहर यादव का पुत्र था. युवक की हत्या का आरोप गांव के ही चार लोगों पर लगा है.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक बखोरी किराना दुकान से चाय की पत्ती खरीदने गया था. दुकान से घर वापस लौटने के क्रम में घात लगाये लोगों ने उसे घेर लिया. उसके साथ पहले तो जम कर मारपीट की गयी इसके बाद ईंट-पत्थर से सिर पर वार कर बदमाशों ने उसकी जान ले ली. घटना के बाद सभी बदमाश आराम से फरार हो गए. इधर, दिनदहाड़े हत्या की वारदात से गांव के लोग अपने घरों में दुबक गये. परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू की.
इस संबंध में थानेदार ने बताया कि मृतक के परिजनों के बयान पर एफआईआर दर्ज हुई है. पुलिस आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी में जुटी है.
हाल ही में जेल से छूटा था बखोरी : ग्रामीण राधे यादव की हत्या के मामले में बखोरी जेल काट रहा था. वह हाल ही में जेल से छूट कर बाहर निकला था.
उसने जेल से बाहर आने के बाद मृत राधे यादव के परिजनों को देख लेने की धमकी दी थी. अनुमान लग रहा है कि विवाद गहरा जाने पर बखोरी की हत्या की साजिश की गयी. वहीं, मौका मिलते ही घटना को अंजाम दे दिया गया. ग्रामीणों ने बताया कि गांव में वर्षों से दो पक्षों के बीच हिंसा चल रही है. तकरीबन आठ वर्ष पहले राधे यादव की हत्या हुई थी. वहीं, बखोरी के जेल जाने के बाद विवाद थम गया था, लेकिन उसके जेल से बाहर आते ही दोबारा गांव में हत्या का दौर शुरू हो गया. इस घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल है.
प्रतिशोध में अप्रिय वारदात की आशंका से लोग सहमे हुए हैं. गत चार दिनों में इलाके में हत्या की यह दूसरी घटना है. इससे पहले तेजा बिगहा में वृद्ध की पीट-पीट कर हत्या कर दी गयी थी. इस कांड में पुलिस कार्रवाई में जुटी थी. इसी बीच बदमाशों ने पास के गांव टेकाबीघा में हत्या की वारदात कर दी. हालांकि पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें