चोरी की गाड़ी ओएलएक्स पर बेचने वाला गिरफ्तार

पटना : पटना में लक्जरी गाड़ियों को चुराकर ऑनलाइन बेचने वाले गैंग के सरगना अरुण कुमार राय को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है. अरुण लक्जरी गाड़ियों की मंडी ओएलएक्स पर सजाता था. डिमांड करने वाले लोग जब उससे गाड़ी खरीदने के लिए आते थे तो कम रेट में ही गाड़ी को बेच देता था. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 1, 2018 8:44 AM
पटना : पटना में लक्जरी गाड़ियों को चुराकर ऑनलाइन बेचने वाले गैंग के सरगना अरुण कुमार राय को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
अरुण लक्जरी गाड़ियों की मंडी ओएलएक्स पर सजाता था. डिमांड करने वाले लोग जब उससे गाड़ी खरीदने के लिए आते थे तो कम रेट में ही गाड़ी को बेच देता था. फर्जी दास्तावेज भी थमा देता था. लेकिन जब कार खरीदने वाले कागज का ट्रांसफर कराना चाहते थे तो परिवहन विभाग से पता चलता था कि मामला गड़बड़ है. पूरे मामले का खुलासा घटना के शिकार नेहरुनगर गांधी पथ के रहने वाले मुकेश कुमार ने की है.
पुलिस ने मुकेश की मदद से अरुण कुमार राय को गिरफ्तार किया है. उसकी निशानदेही पर छह गाड़ियों को बरामद भी किया गया है. इसमें चार टाटा इंडिगो, एक जाइलो, और एक टाटा बोल्ट है. पुलिस इन गाड़ियों को संदिग्ध मान रही है, और इस बात की जांच कर रही है कि गाड़ी चोरी की है या सही है. मामले का सत्यापन किया जा रहा है.
जंक्शन के पार्किंग एरिया को बनाया था ठिकाना
दरअसल अरुण कुमार राय ने पटना जंक्शन के पार्किंग संख्या दो को अपना अड्डा बनाया था. यहां पर चोरी की गाड़ियों को रखता था.
इसके बाद ओएलएक्स पर गाड़ियों का डिटेल भेजकर बिक्री के लिए आमंत्रित करता था. इसी तरह से नेहरुनगर के रहने वाले मुकेश कुमार ने भी छह महीने पहले ओलएक्स पर एक इंडिगो गाड़ी पसंद किया था और अरुण के माध्यम से खरीदा था. लेकिन जब मुकेश गाड़ी के पेपर का ट्रासंफर कराने चाहे तो परिवहन विभाग की तरफ से कहा गया कि गाड़ी की स्क्रीन रिपोर्ट गड़बड़ है. इसलिए गाड़ी के क्रेता और विक्रेता दोनों को परिवहन विभाग में आना पड़ेगा. इस पर जब मुकेश ने अरुण को फोन किया तो उसका मोबाइल फोन स्वीच ऑफ जाने लगा.
इस पर 30 मई को उसने कोतवाली थाने में केस दर्ज कराया. इस पर पुलिस ने छापेमारी शुरू की. इस दौरान पटना जंक्शन के पॉर्किंग में अन्य गाड़ियों को बेचने की कोशिश कर रहे अरुण कुमार राय को गिरफ्तार किया गया.

Next Article

Exit mobile version