प्रोफेसर के पूर्व ड्राइवर ने सामान देने के बहाने किया था दुष्कर्म
पाटलिपुत्र में नाबालिग से रेप का मामला पटना : पाटलिपुत्र में प्रोफेसर की नाबालिग बेटी से रेप करने वाले प्रोफेसर के पूर्व ड्राइवर अंजन पांडेय गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस की स्पेशल टीम ने छापेमारी करके मनेर से देर रात उसे दबोचा. वह अपने घर से भागकर दूसरी जगह छुपा हुआ था. पुलिस ने […]
पाटलिपुत्र में नाबालिग से रेप का मामला
पटना : पाटलिपुत्र में प्रोफेसर की नाबालिग बेटी से रेप करने वाले प्रोफेसर के पूर्व ड्राइवर अंजन पांडेय गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस की स्पेशल टीम ने छापेमारी करके मनेर से देर रात उसे दबोचा. वह अपने घर से भागकर दूसरी जगह छुपा हुआ था. पुलिस ने घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया. पुलिस की पूछताछ में सनसनीखेज खुलासा हुआ है.
आरोपित सामान देने के बहाने प्रोफेसर के घर पहुंचा और रेप की घटना को अंजाम देने के बाद फरार हो गया था.दरअसल ड्राइवर को पता था कि प्रोफेसर बाहर गये हैं. घर में उनकी बेटी अकेली है. मौके की ताक में वह 27 मई की दोपहर को अपार्टमेंट में पहुंचा. उसने कॉलवेल बजाया, अंदर से प्रोफेसर की बेटी ने पूछा तो अपना परिचय दिया और कहा कि प्रोफेसर साहब सामान भेजे हैं.
दरवाजा खुलते ही आरोपित ने प्रोफेसर की नाबालिग बेटी के साथ जबर्दस्ती करनी शुरू कर दी. नाबालिग ने विरोध किया, लेकिन ड्राइवर नहीं माना. घटना के दौरान पीड़िता को चोट भी आयी. ड्राइवर उसे मनाने के लिए पाटलिपुत्र इलाके में ही एक निजी अस्पताल में इलाज कराने भी ले गया था.
29 मई को जब पीड़िता के परिजन वापस पटना आये तो पीड़िता ने आपबीती बतायी. इसके बाद पाटलिपुत्र थाने में केस किया गया. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. आरोपित खिलाफ तीन साल पहले मनेर में भी मामला दर्ज हुआ था. तब वह कोलकाता से एक लड़की को बहला-फुसला कर लाया था.
बगल मेें ही गार्ड की नौकरी कर रहा था अंजन : आरोपित अंजन पांडेय पहले प्रोफेसर का फैमिली ड्राइवर था. परिवार के लोग उस पर विश्वास करते थे, लेकिन बीच में उसकी हरकतें बदल गयी थीं.
प्रोफेसर ने उसे नौकरी से हटा दिया था. इसके बाद वह बगल के दूसरे अपार्टमेंट में गार्ड की नौकरी करने लगा था. नौकरी से हटने के बाद से ही अंजन की नजर प्रोफेसर की बेटी पर थी. वह प्रोफेसर के परिवार की गतिविधियाें पर भी नजर रखता था. जब उसे पता चला कि प्रोफेसर बाहर गये हैं तब उसने घटना को अंजाम दिया.