पटना : पिछले साल से दोगुना भरे गये एडमिशन फॉर्म
पटना : पटना यूनिवर्सिटी में एडमिशन फॉर्म भरने की प्रक्रिया समाप्त हो गयी है, लेकिन इस बार पिछले साल से दोगुना फॉर्म भरे गये. पीयू में आर्ट्स, साइंस और कॉमर्स में एडमिशन के लिए होने वाले पीयू सीईटी के लिए लगभग 23 हजार आवेदन ऑनलाइन आये हैं. पिछले साथ तीनों विषय के लिए मात्र 11,292 […]
पटना : पटना यूनिवर्सिटी में एडमिशन फॉर्म भरने की प्रक्रिया समाप्त हो गयी है, लेकिन इस बार पिछले साल से दोगुना फॉर्म भरे गये. पीयू में आर्ट्स, साइंस और कॉमर्स में एडमिशन के लिए होने वाले पीयू सीईटी के लिए लगभग 23 हजार आवेदन ऑनलाइन आये हैं.
पिछले साथ तीनों विषय के लिए मात्र 11,292 आवेदन ऑनलाइन प्राप्त हुए थे. डीन स्टूडेंट्स वेलफेयर प्रो एनके झा ने कहा कि पिछले अंतिम दो दिनों में काफी तेज गति से लोगों ने फॉर्म भरा था. 31 मई फॉर्म भरने की अंतिम तिथि थी. अब पीयू एंट्रेंस टेस्ट की तैयारी करेगा.