बीएड कॉमन एंट्रेंस टेस्ट : समय रहते मान्यता मिली तो होगा नामांकन

पटना यूनिवर्सिटी के दो कॉलेजों में बीएड में एडमिशन का मामला पटना : राज्य स्तरीय संयुक्त बीएड कॉमन एंट्रेंस टेस्ट होने तक पटना विवि के दो कॉलेजों व अन्य विश्वविद्यालयों के 6 कॉलेजों समेत कुल आठ कॉलेज अगर एनसीटीई से मान्यता प्राप्त कर लेते हैं, तो उनके लिए नामांकन का रास्ता खुल सकता है. मान्यता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 2, 2018 7:57 AM
पटना यूनिवर्सिटी के दो कॉलेजों में बीएड में एडमिशन का मामला
पटना : राज्य स्तरीय संयुक्त बीएड कॉमन एंट्रेंस टेस्ट होने तक पटना विवि के दो कॉलेजों व अन्य विश्वविद्यालयों के 6 कॉलेजों समेत कुल आठ कॉलेज अगर एनसीटीई से मान्यता प्राप्त कर लेते हैं, तो उनके लिए नामांकन का रास्ता खुल सकता है.
मान्यता मिलने पर वे भी नामांकन ले सकेंगे और जो संयुक्त काउंसेलिंग होगी उसमें इन कॉलेजों के लिए भी सीटें एलॉट की जायेंगी. लेकिन, अगर मान्यता नहीं मिली तब यह मान कर ही चलना होगा कि इन कॉलेजों में नामांकन नहीं होगा.
कॉलेज जिन्हें नये सत्र में नहीं मिली एनसीटीई की मान्यता :
– पटना ट्रेनिंग कॉलेज, पटना विवि
– पटना वीमेंस ट्रेनिंग कॉलेज, पटना विवि
– बीजी ग्रुप ऑफ एजुकेशनल एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट
– वीरायतन बीएड कॉलेज, नालंदा
– मगध यूनिवर्सिटी, बोधगया
– अल मोनिन कॉलेज ऑफ
एजुकेशन, गया
– वीर कुंवर सिंह यूनिवर्सिटी, आरा
– कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत यूनिवर्सिटी, दरभंगा
टेस्ट होने तक कॉलेज एनसीटीई की मान्यता पुन: प्राप्त कर लेते हैं, तो वे भी काउंसेलिंग में शामिल हो पायेंगे. नहीं तो नामांकन नहीं ले पायेंगे.
प्रो एसपी सिन्हा, बीएड कॉमन एंट्रेंस टेस्ट के नोडल पदाधिकारी
हम संविदा पर शिक्षक बहाल कर रहे हैं. इस आधार पर मान्यता मिल जायेगी. विवि प्रयास में है.
प्रो ललित कुमार, प्राचार्य, पटना ट्रेनिंग कॉलेज, पटना विवि

Next Article

Exit mobile version