पटना : राजभवन की गतिविधियों की जानकारी देगा राजभवन संवाद : सत्यपाल मलिक
पटना : राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने कहा है कि राजभवन की गतिविधियों, इसकी ऐतिहासिक-सांस्कृतिक विरासतों, राज्य एवं विश्वविद्यालयों की उपलब्धियों को अपने में समेटे में है राजभवन का पत्रिका संवाद. उन्होंने कहा कि यह पत्रिका राजऊवन की गतिविधियों की जानकारी देगा. राज्यपाल श्री मलिक शुक्रवार को राजभवन में राजभवन की पत्रिका ‘राजभवन संवाद’ के प्रवेशांक […]
पटना : राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने कहा है कि राजभवन की गतिविधियों, इसकी ऐतिहासिक-सांस्कृतिक विरासतों, राज्य एवं विश्वविद्यालयों की उपलब्धियों को अपने में समेटे में है राजभवन का पत्रिका संवाद.
उन्होंने कहा कि यह पत्रिका राजऊवन की गतिविधियों की जानकारी देगा. राज्यपाल श्री मलिक शुक्रवार को राजभवन में राजभवन की पत्रिका ‘राजभवन संवाद’ के प्रवेशांक को लोकार्पित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि इसका नियमित प्रकाशन होगा.