राजनीतिक मंच पर हाथ मिला लेने से भ्रष्टाचारी नहीं बचेंगे

पटना : उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट कर कहा है कि एनडीए सरकार ने चार साल पहले कालेधन पर एसआईटी का गठन कर भ्रष्टाचार के खिलाफ जो मुहिम छेड़ी थी उसे और तेज करते हुए देश-विदेश में बेनामी संपत्ति व कला धन रखनेवालों की ठोस जानकारी देने पर 50 लाख से पांच करोड़ रुपये […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 3, 2018 5:18 AM

पटना : उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट कर कहा है कि एनडीए सरकार ने चार साल पहले कालेधन पर एसआईटी का गठन कर भ्रष्टाचार के खिलाफ जो मुहिम छेड़ी थी उसे और तेज करते हुए देश-विदेश में बेनामी संपत्ति व कला धन रखनेवालों की ठोस जानकारी देने पर 50 लाख से पांच करोड़ रुपये तक इनाम देने की घोषणा की. भगोड़ों को पाताल से भी पकड़ लाने के लिए विदेश मंत्रालय इंटरपोल की मदद ले रहा है. एक राजनीतिक मंच पर हाथ मिला लेने से भ्रष्टाचारी कानूनी शिकंजे से बच नहीं जायेंगे.

एक अन्य ट्वीट में मोदी ने कहा कि रेलवे के होटलों के बदले लालू प्रसाद ने 44.75 करोड़ रुपये मूल्य के जो 11 प्लाट लिखवाये थे और फर्जी कंपनी के जरिये जिसका मालिकाना हक हासिल कर उनके बेटे करोड़ों रुपये का माल बनवा रहे थे. उसे प्रवर्तन निदेशालय ने मनी लांड्रिंग संपत्ति घोषित कर कुर्की करने का आदेश दिया.

Next Article

Exit mobile version