जदयू ने बनायी नॉर्थ-ईस्ट एक्जीक्यूटिव काउंसिल
नागालैंड-मणिपुर के बाद अब त्रिपुरा, अरुणाचल और मेघालय में संगठन विस्तार पर पार्टी की नजर पटना : पूर्वोत्तर के राज्यों में नागालैंड और मणिपुर के बाद जनता दल यूनाइटेड अब त्रिपुरा, अरुणाचल और मेघालय में पार्टी के विस्तार पर काम कर रही है. इन राज्यों में जून तक संगठन का विस्तार कर लिया जायेगा. पार्टी […]
नागालैंड-मणिपुर के बाद अब त्रिपुरा, अरुणाचल और मेघालय में संगठन विस्तार पर पार्टी की नजर
पटना : पूर्वोत्तर के राज्यों में नागालैंड और मणिपुर के बाद जनता दल यूनाइटेड अब त्रिपुरा, अरुणाचल और मेघालय में पार्टी के विस्तार पर काम कर रही है. इन राज्यों में जून तक संगठन का विस्तार कर लिया जायेगा. पार्टी के संगठनात्मक विस्तार को मूर्त रूप देने के लिए जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नाॅर्थ-ईस्ट एक्जीक्यूटिव काउंसिल (एनईसीसी) का गठन किया गया है. आठ सदस्यों वाली इस एनईसीसी का मुख्यालय गुवाहाटी बनाया गया है. जदयू के सचिव अफाक अहमद खान ने बताया कि नागालैंड जदयू के प्रदेश अध्यक्ष सेनचुमॉल लोथा नॉर्थ-ईस्ट एक्जीक्यूटिव काउंसिल के अध्यक्ष बनाये गये हैं.
साथ ही मणिपुर के जदयू अध्यक्ष हांगखानपो तायथुल सदस्य सचिव, जदयू सचिव अफाक अहमद खान संयोजक, जदयू सचिव संजय वर्मा विशेष आमंत्रित सदस्य तथा पार्टी के नॉर्थ ईस्ट इंचार्ज व राष्ट्रीय महासचिव हरिवंश नारायण सिंह काउंसिल के कार्यालय सदस्य बनाये गये हैं. इसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा नामांकित तीन सदस्यों में नागालैंड सरकार के मंत्री जी कायतो आये, जदयू के महासचिव केसी त्यागी व संगठन महासचिव आरसीपी सिंह को भी शामिल किया गया है.
जदयू के राष्ट्रीय सचिव व एनईसीसी के सदस्य संजय वर्मा ने बताया कि त्रिपुरा की राजधानी अगरतला में 12, 13 व 14 जून को, अरुणाचल की राजधानी ईटानगर में 17 व 18 को तथा 21 जून को मेघालय की राजधानी शिलांग में संगठन विस्तार को लेकर बैठक आयोजित की गयी है.