वेटिंग रूम, शौचालय का दरवाजा व नल से टोंटी गायब

पटना : शनिवार को दानापुर रेलमंडल के डीआरएम रंजन प्रकाश ठाकुर औचक निरीक्षण करने पहुंचे. पटना जंक्शन पहुंच कर करबिगहिया छोर पर स्थित 10 नंबर प्लेटफॉर्म के वेटिंग हॉल में घुस गये. वेटिंग हॉल में पुरुष शौचालय का दरवाजा टूटा मिला. नलों से टोंटियां गायब मिलीं. यह देख डीआरएम ने अधिकारियों को फटकार लगाते हुए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 3, 2018 5:29 AM

पटना : शनिवार को दानापुर रेलमंडल के डीआरएम रंजन प्रकाश ठाकुर औचक निरीक्षण करने पहुंचे. पटना जंक्शन पहुंच कर करबिगहिया छोर पर स्थित 10 नंबर प्लेटफॉर्म के वेटिंग हॉल में घुस गये. वेटिंग हॉल में पुरुष शौचालय का दरवाजा टूटा मिला. नलों से टोंटियां गायब मिलीं. यह देख डीआरएम ने अधिकारियों को फटकार लगाते हुए पूछा यह क्या है? इसका किसी अधिकारी के पास जवाब नहीं था. जब वे वेटिंग हॉल से बाहर प्लेटफॉर्म पर निकले, तो नल का पानी प्लेटफॉर्म पर गिर रहा था. डीआरएम ने संबंधित अभियंता को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि 24 घंटे में समस्या दूर करें. दरअसल,

डीआरएम पदभार ग्रहण करने के बाद निरीक्षण करने पटना जंक्शन पहुंचे थे, वहां उन्हें कई समस्याएं दिख गयीं. प्रभात खबर संवाददाता ने डीआरएम से पूछा कि एक वर्ष पहले भी इन्हीं समस्याओं को दुरुस्त करने का निर्देश दिया गया था. इसके जवाब में डीआरएम ने कहा कि रूटीन काम है, रोजाना निगरानी की जरूरत होती है. जंक्शन के करबिगहिया छोर पर स्थित सेंट्रल हॉस्पिटल के समीप रोड है,को शनिवार को डीआरएम गेट देखने पहुंचे,

तो आरपीएफ अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि तत्काल इसे बंद कर दें. जंक्शन के मुख्य द्वार पर स्थित जनरल टिकट बुकिंग हॉल में ट्रेनों के आवागमन की सूचना यात्रियों को मिलती रहे, इसको लेकर डिसप्ले बोर्ड लगाया गया है. लेकिन, डिसप्ले बोर्ड खराब होने से बंद था. जंक्शन के मुख्य द्वार सर्कुलेटिंग एरिया में एक दुकानदार ने स्टोर बना रखा था. उसमें रखे कोल्ड ड्रिंक की बोतलों को जब्त किया गया.

Next Article

Exit mobile version