यूपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा आज, पटना में 75 केंद्रों पर 36, 277 अभ्यर्थी देंगे परीक्षा

पटना. संघ लोक सेवा आयोग की ओर से रविवार को सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा (पीटी) का आयोजन किया जायेगा. परीक्षा के लिए जिले में 75 केंद्र बनाये गये हैं, जहां 36277 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे. परीक्षा दो पाली में होगी. पहली पाली का संचालन सुबह 9:30 से 11:30 बजे तक किया जायेगा. दूसरी पाली […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 3, 2018 8:34 AM
पटना. संघ लोक सेवा आयोग की ओर से रविवार को सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा (पीटी) का आयोजन किया जायेगा. परीक्षा के लिए जिले में 75 केंद्र बनाये गये हैं, जहां 36277 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे. परीक्षा दो पाली में होगी. पहली पाली का संचालन सुबह 9:30 से 11:30 बजे तक किया जायेगा.
दूसरी पाली दोपहर 2:30 से शाम 4:30 बजे तक होगी. परीक्षा आरंभ होने से 10 मिनट पहले परीक्षा केंद्र का गेट बंद कर दिया जायेगा. परीक्षा को लेकर जिला प्रशासन की ओर से सारी तैयारी कर ली गयी है. दंडाधिकारी व पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती कीगयी है.
भूल से दूसरे सेंटर पर पहुंचे अभ्यर्थी भी दे सकेंगे परीक्षा
पटना . रविवार को सिविल सेवा की प्रारंभिक परीक्षा होगी. जिला प्रशासन ने परीक्षा आयोजन की पुख्ता तैयारियां कर ली हैं. इसको लेकर जिला प्रशासन ने अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति कर दी है. परीक्षा 75 केंद्रों पर होगी. इस पर निगरानी के लिए पटना शहर को 23 जोन में बांटा गया है. पटना के परीक्षा केंद्रों पर कुल 36277 अभ्यर्थी भाग लेंगे. परीक्षा को लेकर रविवार को सुबह छह बजे से शाम छह बजे तक शहर में भारी वाहनों के प्रवेश पर पूरी तरह पाबंदी रहेगी. इसको सख्ती से प्रभावी करने के आदेश जारी किये गये हैं.
यदि कोई परीक्षार्थी भूलवश किसी दूसरे केंद्र पर पहुंच जाता है और समय रहते अपने मूल केंद्र पर उसका पहुंच पाना संभव नहीं है, तो परीक्षा केंद्र अधीक्षक की अनुमति से अभ्यर्थी परीक्षा देने का पात्र होगा. बाद में इस पर अंतिम निर्णय नयी दिल्ली लोक सेवा आयोग की ओर से लिया जायेगा. वहीं गंभीर रूप से बीमार होने पर अतिरिक्त समय दिया जायेगा.
शनिवार को जिलाधिकारी कुमार रवि ने इसकी प्रशासनिक तैयारी को लेकर बैठक कर अधिकारियों को जिम्मेदारी दी गयी. सभी केंद्रों पर जैमर लगाने का निर्देश दिया गया है, जबकि सीसीटीवी कैमरे की निगरानी के बीच परीक्षा का आयोजन किया जायेगा. परीक्षा का आयोजन दो पालियों में होगा. प्रथम पाली सुबह 09.30 बजे से 11.30 बजे तक व द्वितीय पाली दोपहर 02.30 बजे से 4.30 बजे तक होगी.
परीक्षा के दौरान इन पर खास ध्यान
अभ्यर्थियों को उपस्थिति पत्रक को सही तरीके से भराया जायेगा, जिसमें अभ्यर्थी अपना नाम, रौल नंबर, उत्तर पत्रक क्रम संख्या, प्रश्न पत्रक संख्या इत्यादि अंकित करेंगे.परीक्षा केंद्रों पर सघन जांच के बाद भी अंदर प्रवेश किया जा सकेगा. महिला अभ्यर्थियों के लिए अलग से महिला पुलिस जांच करेगी.परीक्षा केंद्र में दो घंटे पूर्व ही सिटिंग एरेंजमेंट की व्यवस्था होगी. किसी भी सूरत में मोबाइल व अन्य इलेक्ट्रानिक गैजेट परीक्षा कक्ष में नहीं ले जा सकते हैं.
परीक्षा शुरू होने के दस मिनट पहले तक यानी 9 बज कर 20 मिनट पर गेट बंद हो जायेगा.
परीक्षार्थी की फोटो एडमिट कार्ड से मैच नहीं होने की स्थिति में हाल में खींची दो फोटो अपने पास रखना होगा. यदि किसी के पास प्रवेश पत्र है, लेकिन उपस्थिति पत्र में नाम नहीं है, तो परीक्षा दिलाने का निर्णय केंद्राधीक्षक के मार्गदर्शन के आधार पर होगा.
अधिकारियों की हुई है तैनाती
वहीं संघ लोक सेवा आयोग द्वारा पटना केंद्र के लिए दो पदाधिकारी मनोनीत किये गये हैं. इसके साथ ही कार्यालय द्वारा 75 निरीक्षकों को प्रतिनियुक्त किया गया है. जोनल दंडाधिकारियों की कुल संख्या 23 है. कार्यरत पोस्ट ऑफिसर दो व चार लाईजनर अधिकारियों को लगाया गया है.वहीं अशक्त परीक्षार्थियों के लिए मगध महिला विद्यालय केंद्र बनाया गया है. परीक्षा अवधि में निर्बाध विद्युत व्यवस्था रहेगी.

Next Article

Exit mobile version