मुम्बई : जदयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं लोकतांत्रिक जनता दल के नेता शरद यादव नेशनिवार शाम को महाराष्ट्र के पूर्व उपमुख्यमंत्री छगन भुजबल से मुलाकात की. एक सूत्र ने बताया कि यह एक शिष्टाचार भेंट थी और शरद यादव भुजबल के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी लेने गये थे. बंबई उच्च न्यायालय ने पिछले महीने धनशोधन के एक मामले में एनसीपी के वरिष्ठ नेता भुजबल को जमानत दी थी. इसकेसाथ हीप्राप्त जानकारी के मुताबिक जदयू के बागी नेता शरद यादवने शाम कोही राजदसुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से भी मुलाकात की.
बतादें किचाराघोटाला मामले में सजायाफ्ता लालू प्रसाद यादव को यहां मुंबंई के कुर्ला परिसर स्थित एशियन हर्ट इंस्टीट्यूट में इलाज चल रहा है.
भाजपा सरकार से तंग आ चुके हैं लोग, परिवर्तन चाहते हैं : शरद
मुंबई : लोकतांत्रिक जनता दल के संरक्षक शरद यादव ने कहा कि हाल में हुए उपचुनाव के परिणाम दिखाते हैं कि देश ‘बेचैन’ है और परिवर्तन चाह रहा है. शरद यादव मुंबई शिक्षक और मुंबई स्नातक विधान परिषद निर्वाचन क्षेत्र चुनाव के लिए मुंबई में हैं जो कि 25 जून को होने वाला है. लोकतांत्रिक जनता दल यह चुनाव लड़ रहा है. शरद यादव ने कहा, उपचुनाव के परिणाम भाजपा के लिए स्पष्ट संकेत हैं. देश बेचैन है और परिवर्तन चाह रहा है. उन्होंने कहा कि लोग भाजपा नीत केंद्र सरकार से तंग आ चुके हैं. उन्होंने कहा, विपक्षी दल भाजपा से लड़ने के लिए एक साझा आधार खोजने का प्रयास कर रहे हैं. मुझे विश्वास है कि विपक्षी एकता के प्रयास सफल होंगे.