आज दिग्गज समाजवादी जार्ज फर्नांडीज का जन्मदिन, पीएम मोदी ने ऐसे दी शुभकामनाएं
नयी दिल्ली : आज यानी तीन जून को दिग्गज समाजवादी नेता जार्ज फर्नांडीज का जन्मदिन है. कर्नाटक में जन्मे व मुंबई और फिर बाद में स्थायी तौर पर बिहार को अपनी कर्मभूमि बनाने वाले जार्ज साहब का भारतीय राजनीति में अहम योगदान है. जार्ज फर्नांडीज की मोरारजी देसाई के नेतृत्व में बनी जनता पार्टी सरकार […]

नयी दिल्ली : आज यानी तीन जून को दिग्गज समाजवादी नेता जार्ज फर्नांडीज का जन्मदिन है. कर्नाटक में जन्मे व मुंबई और फिर बाद में स्थायी तौर पर बिहार को अपनी कर्मभूमि बनाने वाले जार्ज साहब का भारतीय राजनीति में अहम योगदान है. जार्ज फर्नांडीज की मोरारजी देसाई के नेतृत्व में बनी जनता पार्टी सरकार और अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व में बनी एनडीए सरकार में अहम योगदान था. वे इमरजेंसी के दौरान के बड़े राजनीतिक योद्धा रहे हैं.
मोरारजी सरकार में जार्ज फर्नांडीज उद्योग मंत्री थे, जबकि वाजपेयी सरकार में रक्षामंत्री. जार्ज साहब को उनके जन्मदिन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने याद किया और उनकी सबसे चर्चित आंदोलनकेबाद गिरफ्तारी वाली तसवीर को शुभकामना संदेश में टैग किया.
मोदी ने अपने संदेश में लिखा – श्री जार्ज फर्नांडीस को उनके जन्मदिन पर शुभकामनाएं. भारत की पीढ़ियां जार्ज साहेब के भारत के लोकतंत्र बचाने में उनकी ऐतिहासिक भूमिका के लिए आभारी रहेगी. वह आम लोगों के प्रतिनिधि हैं. उन्होंने स्वयं को एक सक्षम प्रशासक के रूप मेंस्थापित किया. मैं जाॅर्ज साहेब के अच्छे स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना करता हूं.
Greetings to Mr. George Fernandes on his birthday. Generations of Indians will remain grateful to George Saheb for his historic role in preserving India’s democracy. A people’s person, he distinguished himself as a capable administrator. I pray for George Saheb’s good health. pic.twitter.com/35ADgNuKQS
— Narendra Modi (@narendramodi) June 3, 2018
जरूर पढ़ें यह खबर :