पटना : पीएमसीएच के नये प्रिंसिपल व अधीक्षक सम्मानित
पटना : इंडियन मेडिकल एसोसिएशन व एकेडमी ऑफ मेडिकल स्पेशलीयटीज की ओर से एक सीएमई का आयोजन किया गया. आईएमए के अध्यक्ष डॉ सहजानंद प्रसाद व वरीय उपाध्यक्ष डॉ अजय कुमार की देखरेख में आयोजित इस बैठक में पीएमसीएच के नये प्रिंसिपल डॉ अजीत कुमार वर्मा व अधीक्षक डॉ राजीव रंजन प्रसाद को सम्मानित किया […]
पटना : इंडियन मेडिकल एसोसिएशन व एकेडमी ऑफ मेडिकल स्पेशलीयटीज की ओर से एक सीएमई का आयोजन किया गया.
आईएमए के अध्यक्ष डॉ सहजानंद प्रसाद व वरीय उपाध्यक्ष डॉ अजय कुमार की देखरेख में आयोजित इस बैठक में पीएमसीएच के नये प्रिंसिपल डॉ अजीत कुमार वर्मा व अधीक्षक डॉ राजीव रंजन प्रसाद को सम्मानित किया गया.
डॉ अजीत वर्मा ने कहा कि कॉलेज की शिक्षा में सुधार और बेहतर पढ़ाई कराना मेरा लक्ष्य है. जबकि अधीक्षक डॉ राजीव ने कहा कि पीएमसीएच में दवा, पैथोलॉजी जांच, रेडियोलॉजी जांच के लिए मरीजों को परेशानी नहीं हो, इसका पूरा ध्यान रखना पहली प्राथमिकता है. डॉ गोपाल प्रसाद सिन्हा की देखरेख में पटना जर्नल ऑफ मेडिसिन किताब का विमोचन किया गया.