संडे को एटीएम भी रही छुट्टी पर नो कैश ने मजा किया किरकिरा, दोपहर होते-होते कई एटीएम हुए खाली

पटना : रविवार को छुट्टी मनाने का मूड बना कर जब लोग एटीएम से पैसा निकालने गये तो नो कैश का बोर्ड देख उनकी संडे की छुट्टी का मजा किरकिरा हो गया. शहर के कई इलाकों में लगी एटीएम में कैश नहीं होने के कारण लाेगों को एक एटीएम से दूसरे का चक्कर लगाना पड़ा. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 4, 2018 5:14 AM

पटना : रविवार को छुट्टी मनाने का मूड बना कर जब लोग एटीएम से पैसा निकालने गये तो नो कैश का बोर्ड देख उनकी संडे की छुट्टी का मजा किरकिरा हो गया.

शहर के कई इलाकों में लगी एटीएम में कैश नहीं होने के कारण लाेगों को एक एटीएम से दूसरे का चक्कर लगाना पड़ा. कुछ लोगों को कैश मिला, लेकिन वहां भी लिमिट कम होने के कारण लोगों को जरूरत से कम पर ही संतोष करना पड़ा. दोपहर होते-होते शहर के कई और एटीएम खाली हो गयीं. इससे संडे को मार्केटिंग करने को निकले लोगों को परेशानी झेलनी पड़ी.
सार्वजनिक बैंक से लेकर निजी बैंक के एटीएम में नो कैश की समस्या देखी गयी. सबसे अधिक परेशानी स्टेट बैंक, सेंट्रल बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, पंजाब नेशनल बैंक, केनरा बैंक, यूको बैंक, यूनियन बैंक के ग्राहकों को हुई. इसके अलावा एचडीएफसी, आईसीआईसीआई, एक्सिस बैंक के एटीएम में भी कैश नहीं करने के कारण लोगों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा. कई बैंकों की एटीएम के शटर रविवार को उठे भी नहीं.
रिजर्व बैंक से कैश नहीं मिलने से समस्या
बैंक अधिकारियों की मानें तो बैंक के दो दिन के हड़ताल के बाद शुक्रवार को एटीएम को अपलोड किया गया, लेकिन शनिवार को रिजर्व बैंक से कैश नहीं मिल पाने के कारण कई बैंकों ने एटीएम में कैश अपलोड नहीं किया.
इस वजह से कैश की समस्या हो गयी. इसके अलावा महीने का पहला सप्ताह होने के कारण लोगों ने अधिक निकासी की. नतीजतन कम समय में ही कैश समाप्त हो गये. बैंक अधिकारियों ने कहा कि सोमवार को दोपहर एक-दो बजे के बाद ही एटीएम में कैश अपलोड हो पायेगा.

Next Article

Exit mobile version