समझिए पानी का महत्व आइए मिलकर करें पहल

पटना : पानी के बिना जीवन की कल्पना भी नहीं की जा सकती है. जल प्रकृति की अनमोल धरोहर है. पीने के लिये शुद्ध जल हमारे लिये जरूरी है. धरती के दो तिहाई हिस्से पर पानी मौजूद है. इसके बावजूद पीने योग्य शुद्ध जल पृथ्वी पर उपलब्ध जल का मात्र एक प्रतिशत हिस्सा ही है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 4, 2018 5:17 AM
पटना : पानी के बिना जीवन की कल्पना भी नहीं की जा सकती है. जल प्रकृति की अनमोल धरोहर है. पीने के लिये शुद्ध जल हमारे लिये जरूरी है. धरती के दो तिहाई हिस्से पर पानी मौजूद है. इसके बावजूद पीने योग्य शुद्ध जल पृथ्वी पर उपलब्ध जल का मात्र एक प्रतिशत हिस्सा ही है. यदि जल व्यर्थ बहेगा तो आने वाले समय में पानी की कमी एक महा संकट बन जायेगा. समय आ चुका है कि हम पानी की कीमत समझें.
पानी के इसी महत्व को जन-जन तक पहुंचाने के लिए प्रभात खबर अखबार ने इस दिशा में सार्थक पहल की है. प्रभात खबर द्वारा अपने ‘जल संपदा बचाओ अभियान’ के तहत सोमवार शाम को एनआईटी गांधी घाट पर संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. शाम पांच से सात बजे तक होने वाले इस संवाद कार्यक्रम में नदियों और तालाबों के संरक्षण के मसले पर बुद्धिजीवियों के साथ सार्थक बातचीत की जायेगी.
इस संवाद में विभिन्न क्षेत्रों की जानी-मानी हस्तियां और विशेषज्ञों सहित आम लोग भी भाग लेंगे और अपने विचार रखेंगे. इस मौके पर गंगा आरती का आयोजन भी किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version