12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : मिथिला पेंटिंग से सजी-धजी चलेगी राजधानी एक्सप्रेस

15 जून तक शत-प्रतिशत डिब्बे का काम होगा पूरा पटना : रेलवे बोर्ड के स्वर्ण योजना के तहत राजेंद्र नगर-दिल्ली-राजेंद्र नगर के बीच चलनेवाली राजधानी एक्सप्रेस को री-डिजाइन किया गया है. खासतौर पर मिथिला पेंटिंग से राजधानी एक्सप्रेस के डिब्बों को सुसज्जित किया जायेगा. 15 जून तक राजधानी एक्सप्रेस के सभी डिब्बों के बाहरी व […]

15 जून तक शत-प्रतिशत डिब्बे का काम होगा पूरा
पटना : रेलवे बोर्ड के स्वर्ण योजना के तहत राजेंद्र नगर-दिल्ली-राजेंद्र नगर के बीच चलनेवाली राजधानी एक्सप्रेस को री-डिजाइन किया गया है. खासतौर पर मिथिला पेंटिंग से राजधानी एक्सप्रेस के डिब्बों को सुसज्जित किया जायेगा. 15 जून तक राजधानी एक्सप्रेस के सभी डिब्बों के बाहरी व आंतरिक लुक बदल दिये जायेंगे.
इसको लेकर रविवार को राजेंद्र नगर कोचिंग कॉम्प्लेक्स में चल रहे कार्य को देखने रेल मंडल के डीआरएम रंजन प्रकाश ठाकुर पहुंचे. डीआरएम ने सबसे पहले थर्ड एसी डिब्बे में चल रहे कार्य को देखा और कमियों को दूर करने को कहा. डीआरएम ने बताया कि राजधानी एक्सप्रेस के सभी डिब्बों में बेहतर फीचर जोड़ा जा रहा है, ताकि रेल यात्रियों को सुखद यात्रा का एहसास हो सके. राजधानी एक्सप्रेस के सभी डिब्बों के बाहर मिथिला पेंटिंग लगेगी.
शौचालय होगा बेहतर
ट्रेन के सभी डिब्बों के शौचालय को बेहतर किया जा रहा है, ताकि यात्रियों को शौचालय के उपयोग में दिक्कत नहीं हो. इसको लेकर इपोक्सी कोटिंग फर्श लगायी जा रही है, ताकि शौचालय के फर्श पर पानी गिरने के बाद भी चिपचिपा नहीं रहे. साथ ही बेसिन व नल को बेहतर करने के साथ-साथ स्टील के डस्टबीन, अग्निशमन यंत्र व एलईडी लाइट लगायी जा रही है.
वहीं, शौचालय में कोई यात्री है, तो डिब्बे के अंतर इंडिकेटर लाइट भी लगायी गयी है, ताकि यात्रियों को अपने सीट पर ही खाली है या नहीं की जानकारी मिल जायेगी. साथ ही डीआरएम ने बताया कि राजधानी एक्सप्रेस के 50 डिब्बे हैं, जिसमें 45 डिब्बे को सजा लिया गया है. 15 जून के बाद थर्ड, सेकेंड और फर्स्ट एसी के सभी डिब्बे सुनहरे हो जायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें