Advertisement
शादी के छह माह बाद पत्नी छोड़ कर क्या भागी, दूसरी महिलाओं को भेजने लगा अश्लील फोटो और मैसेज
नामी महिलाओं के वाट्सएप पर भेजते थे फोटो, तीन गिरफ्तार पटना : शादी के छह माह बाद पत्नी छोड़ कर क्या भागी, वह महिलाओं से घृणा करने लगा और शहर की नामी महिलाओं के वाट्सएप पर अश्लील फोटो व मैसेज भेजने लगा. इस मामले में कंकड़बाग पुलिस ने तीन सिरफिरों को गिरफ्तार किया है. ये […]
नामी महिलाओं के वाट्सएप पर भेजते थे फोटो, तीन गिरफ्तार
पटना : शादी के छह माह बाद पत्नी छोड़ कर क्या भागी, वह महिलाओं से घृणा करने लगा और शहर की नामी महिलाओं के वाट्सएप पर अश्लील फोटो व मैसेज भेजने लगा. इस मामले में कंकड़बाग पुलिस ने तीन सिरफिरों को गिरफ्तार किया है. ये फोटोशॉप में फोटो एडिट करके संबंधित महिलाओं के फेसबुक और वाट्सएप पर उसे भेजते थे.
इस दौरान पटना की रहनेवाली एक एेसी महिला जो विश्व विख्यात हैं, उनकी तस्वीर से भी छेड़छाड़ कर उनकी फोटो को सोशल मीडिया पर डाली गयी. इसके बाद अन्य महिलाओं ने भी एसएसपी मनु महाराज से शिकायत की थी. इसके बाद से ही विशेष टीम पूरे मामले की छानबीन कर रही थी. इस दौरान तकनीकी अनुसंधान किया गया. काफी छानबीन के दौरान तीन लड़के चिह्नित किये गये.
जिसमें मिथिलेश कुमार, आशीष कुमार, अभिमन्यु कुमार निवासी कुर्जी रोड नंबर 12, थाना दीघा के रूप में पहचान हुई. इसके बाद पुलिस इनकी गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी करने लगी. काफी प्रयास के बाद कंकड़बाग इलाके से तीनों को गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने मिथिलेश के कब्जे से वह मोबाइल फोन और सिम कार्ड भी बरामद किया है जिससे अश्लील फोटो और मैसेज भेजा जाता था.
मिथिलेश मास्टरमाइंड निकला. पूछताछ में उसने बताया कि उसकी शादी के छह महीने बाद ही उसकी पत्नी उसे छोड़ कर चली गयी. इसी के बाद से ही उसके मन में महिलाओं के प्रति घृणा पैदा हो गयी. फिर बदले की भावना से उसने नामी महिलाओं को बदनाम करने की साजिश रची.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement