सम्मेलन में उठेगा बिहार में वायु प्रदूषण का मुद्दा : उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी

पटना : विश्व पर्यावरण दिवस पर चार और पांच जून को नयी दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित सम्मेलन में भाग लेने के लिए उपमुख्यमंत्री सह पर्यावरण व वन मंत्री सुशील कुमार मोदी रविवार को रवाना हो गये. उन्होंने बताया कि राज्यों के पर्यावरण व वन मंत्रियों के सम्मेलन में वे पर्यावरण व वन मंत्रालय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 4, 2018 5:44 AM
पटना : विश्व पर्यावरण दिवस पर चार और पांच जून को नयी दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित सम्मेलन में भाग लेने के लिए उपमुख्यमंत्री सह पर्यावरण व वन मंत्री सुशील कुमार मोदी रविवार को रवाना हो गये.
उन्होंने बताया कि राज्यों के पर्यावरण व वन मंत्रियों के सम्मेलन में वे पर्यावरण व वन मंत्रालय की ओर से 637 करोड़ की लागत से ‘राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम’ में बिहार के शहरों को शामिल नहीं किये जाने के मुद्दे को उठायेंगे. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण पर्षद द्वारा देश के 94 शहरों के लिए तैयार किये गये कार्यक्रम मेेंं बिहार का कोई शहर शामिल नहीं है, जबकि विश्व स्वास्थ्य संगठन ने बिहार के तीन शहरों में वायु प्रदूषण की स्थिति चिन्ताजनक बताया है.
राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम का उद्देश्य वायु प्रदूषण का नियंत्रण, गुणवत्ता जांच केंद्र की उपलब्धता बढ़ाना, वायु प्रदूषण का स्वास्थ्य पर होने वाले प्रभाव व वायु प्रदूषण के कारणों का अध्ययन करना है. इस कालबद्ध कार्यक्रम को अगले दो वर्षों में पूरा किया जाना है. मोदी ने बताया कि विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर यूएनओ द्वारा तय थीम ‘बीट प्लास्टिक पॉल्युशन’ पर आयोजित सम्मेलन को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संबोधित करेंगे.

Next Article

Exit mobile version