पटना : साथ बैठे नीतीश-मांझी, नजरें मिलीं, पर नहीं हुआ दुआ-सलाम

पटना : लगभग आधे घंटे साथ बैठे. नजरें भी मिलीं. पर कोई दुआ-सलाम नहीं हुआ. यह दृश्य था अंजुमन इस्लामिया हॉल में आयोजित दावत-ए-इफ्तार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के मिलन का. मुस्लिम यूनाइटेड फ्रंट द्वारा आयोजित दावत-ए-इफ्तार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शाम साढ़े छह बजे शामिल होने वाले थे. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 4, 2018 5:54 AM
पटना : लगभग आधे घंटे साथ बैठे. नजरें भी मिलीं. पर कोई दुआ-सलाम नहीं हुआ. यह दृश्य था अंजुमन इस्लामिया हॉल में आयोजित दावत-ए-इफ्तार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के मिलन का. मुस्लिम यूनाइटेड फ्रंट द्वारा आयोजित दावत-ए-इफ्तार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शाम साढ़े छह बजे शामिल होने वाले थे.
उनसे करीब पंद्रह मिनट पहले पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी व राजद विधायक भाई वीरेंद्र आकर मुख्य कुर्सी पर बैठ गये. बाद में उनकी कुर्सी पर कांग्रेस विधान पार्षद अखिलेश प्रसाद सिंह भी बैठे. नियत समय पर मुख्यमंत्री कार्यक्रम में पहुंचे, लेकिन मुख्य कुर्सी खाली न देख बगल वाली सिंगल कुर्सी पर बैठ गये. उनके साथ पूर्व मंत्री अशोक चौधरी भी थे.
करीब आधा घंटा तक दोनों अगल-बगल बैठे रहे. इस दौरान नीतीश और मांझी की नजरें भी मिलीं, पर कोई दुआ सलाम नहीं हुआ. फ्रंट की तरफ से अबू कैसर ने मुख्यमंत्री सहित तमाम अतिथियों को टोपी पहना कर कार्यक्रम में उनका स्वागत किया. इस मौके पर विधायक अशोक राम, मदन मोहन तिवारी, शकील अहमद खां, नवनिर्वाचित विधायक शाहनवाज आलम, पूर्व विधायक इजहार अहमद, पूर्व मेयर अफजल इमाम, डीएम कुमार रवि व एसएसपी मनु महाराज समेत कई गणमान्य मौजूद रहे. इफ्तार के बाद रोजेदारों ने नमाज भी अदा की.

Next Article

Exit mobile version