इलाज के लिए प्रोविजनल बेल पर हुए थे रिहा, मुंबई से इलाज कराकर आज पटना लौटेंगे लालू प्रसाद
पटना : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद मुंबई के एशियन हार्ट अस्पताल से डिस्चार्ज होकर सोमवार को पटना पहुंचेंगे. वह दोपहर की फ्लाइट से पटना के लिए रवाना होंगे. पटना में वह दो सप्ताह रहकर हीमोग्लोबिन की मात्रा बढ़ायेंगे, ताकि उनका फिस्टुला का ऑपरेशन हो सके. चारा घोटाले में सजायाफ्ता लालू प्रसाद इलाज के लिए 42 […]
पटना : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद मुंबई के एशियन हार्ट अस्पताल से डिस्चार्ज होकर सोमवार को पटना पहुंचेंगे. वह दोपहर की फ्लाइट से पटना के लिए रवाना होंगे. पटना में वह दो सप्ताह रहकर हीमोग्लोबिन की मात्रा बढ़ायेंगे, ताकि उनका फिस्टुला का ऑपरेशन हो सके. चारा घोटाले में सजायाफ्ता लालू प्रसाद इलाज के लिए 42 दिनों की प्रोविजनल बेल पर 10 मई को रिहा हुए थे.
लालू प्रसाद के करीबी विधायक भोला यादव ने बताया कि डॉक्टरों ने लालू प्रसाद के हार्ट और खून से जुड़ी कई तरह की जांच करायी है. इन्फेक्शन से बचने के लिए फिस्टुला का आॅपरेशन किया जायेगा. इसके लिए हीमोग्लोबिन की मात्रा 11% होना जरूरी है. लालू प्रसाद के खून में अभी इसकी मात्रा 9.9% है. इसलिए उन्हें दो सप्ताह में हीमोग्लोबिन की मात्रा को बढ़ाने के लिए कहा गया है. दो सप्ताह बाद ऑपरेशन के लिए वह फिर मुंबई जायेंगे. मुंबई के एशियन हार्ट हॉस्पिटल में तीन साल पहले लालू के हार्ट में आर्टिफिशियल वाल्व लगाया गया था. अब डाॅक्टरों की सर्वोच्च प्राथमिकता इसको संक्रमण से बचाना है.