केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने ट्वीट कर विपक्षी दलों के नेताओं को बताया ”ओसामावादी”

पटना : केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता गिरिराज सिंह ने एक बार फिर विवादित बयान देते हुए विपक्षी दलों पर हमला बोला है. मालूम हो कि बीते दो जून को भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने विपक्षी महागठबंधन की तूलना पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के आतंकवादी हाफिज सईद से की थी. साथ ही आतंकी संगठन जमात-उद-दावा प्रमुख […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 4, 2018 1:26 PM

पटना : केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता गिरिराज सिंह ने एक बार फिर विवादित बयान देते हुए विपक्षी दलों पर हमला बोला है. मालूम हो कि बीते दो जून को भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने विपक्षी महागठबंधन की तूलना पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के आतंकवादी हाफिज सईद से की थी. साथ ही आतंकी संगठन जमात-उद-दावा प्रमुख हाफिज सईद का एक वीडियो ट्विटर पर साझा किया था.

जानकारी के मुताबिक, विपक्षी दलों पर भाजपा नेताओं की ओर से हमला लगातार जारी है. केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता नेता गिरिराज सिंह ने विपक्षी दलों पर तीखा हमला बोलते हुए सोमवार को ट्वीट कर विपक्षी दलों की तुलना आतंकी ओसामा बिन लादेन से की है. साथ ही उन्होंने लिखा है कि विपक्षी दलों के एकजुट होने के बावजूद एनडीए 2019 का लोकसभा चुनाव जरूर जीतेगा. उन्होंने लिखा है कि ‘माओवादी, जातिवादी, सामंतवादी और ओसामावादी सभी राष्ट्रवादी गठबंधन (एनडीए) के खिलाफ एकजुट हो गये हैं. लेकिन, विकास की अविरल गंगा में बहते हुए एनडीए की नाव नियत गति से 2019 का पड़ाव अवश्य पार करेगी.’

भाजपा प्रवक्ता ने आतंकी हाफिज सईद से की थी महागठबंधन की तूलना

दो दिन पूर्व ही दो जून को भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने विपक्षी महागठबंधन की तुलना पाकिस्तान के आतंकवादी हाफिज सईद से करते हुए ट्वीट किया था कि नरेंद्र मोदी को केवल महागठबंधन और हाफिज सईद रोकना चाहते हैं. साथ ही उन्होंने पाकिस्तान के आतंकी संगठन जमात-उद-दावा प्रमुख हाफिज सईद का एक वीडियो ट्वीट किया था. इस वीडियो में वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोलते हुए आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग करते हुए दिख रहा है. हालांकि, बाद में भाजपा प्रवक्ता ने ट्वीट कर लिखा कि, ‘बेशक यह कोई तुलना नहीं है. मोदी जी का काले धन और भ्रष्टाचार पर हमला करने की वजह से भारत का विपक्ष एकजुट हो गया है. उनके आंतक और सर्जिकल स्ट्राइक पर हमले की वजह से हाफिज सईद निराशा में चला गया है. इससे साबित होता है कि मोदी सरकार सही दिशा में जा रही है.’

Next Article

Exit mobile version