मुंबई में हार्ट का इलाज कराने के बाद पटना लौटे लालू प्रसाद, कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत
पटना : चारा घोटाले में दोषी करार दिये गये राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव मुंबई से इलाज कराने के बाद सोमवार को पटना लौट आये. वह मुंबई में हार्ट का इलाज कराने के बाद करीब ढाई बजे गो एयर के विमान से पटना लौटे. पार्टी अध्यक्ष के पटना वापस लौटने को लेकर विमान के निर्धारित […]
पटना : चारा घोटाले में दोषी करार दिये गये राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव मुंबई से इलाज कराने के बाद सोमवार को पटना लौट आये. वह मुंबई में हार्ट का इलाज कराने के बाद करीब ढाई बजे गो एयर के विमान से पटना लौटे. पार्टी अध्यक्ष के पटना वापस लौटने को लेकर विमान के निर्धारित समय करीब डेढ़ बजे के पहले ही कार्यकर्ताओं का हुजूम जयप्रकाश नारायण हवाईअड्डा पर उमड़ पड़ा था. मालूम हो कि गो एयर का विमान करीब डेढ़ बजे ही निर्धारित समय से पटना आना था, लेकिन एक घंटे की देरी से विमान पटना पहुंचा.
Bihar: RJD Chief & fodder scam convict out on provisional bail, Lalu Yadav, returned to Patna from Mumbai, where he had gone for treatment for his heart-related problems. pic.twitter.com/kNMjFMCYj7
— ANI (@ANI) June 4, 2018
चारा घोटाला मामले में सीबीआई की विशेष अदालत द्वारा दोषी करार दिये गये जाने के बाद मेडिकल आधार पर छह सप्ताह की जमानत पर जेल से बाहर आये हैं. मुंबई के एशियन हार्ट इंस्टीट्यूट में लालू प्रसाद का पहले भी इलाज हुआ था. बताया जा रहा है कि मुंबई स्थित एशियन हार्ट इंस्टीट्यूट में इलाज कराने के बाद उनकी सेहत स्थिर हैं. शूगर अब भी बढ़ा हुआ है. वहीं, किडनी का इलाज कराने के पहले चिकित्सकों ने फिस्टुला का ऑपरेशन कराने को जरूरी बताया है. उसके बाद ही किडनी का इलाज होगा. पार्टी अध्यक्ष के साथ मुंबई गये पार्टी नेता व लालू प्रसाद यादव के करीबी भोला यादव के मुताबिक, चिकित्सकों ने हार्ट एवं ब्लड की जांच में इन्फेक्शन पाये जाने पर फिस्टुला का ऑपरेशन कराने को कहा है. हालांकि, हीमोग्लोबिन कम होने के कारण यह ऑपरेशन संभव नहीं है. उन्होंने बताया कि चिकित्सकों ने ऑपरेशन के लिए कम से 11 फीसदी हीमोग्लोबिन होना जरूरी बताया है. उसके बाद ही ऑपरेशन किया जा सकेगा. मालूम हो कि राजद अध्यक्ष का हीमोग्लोबिन अभी 9.9 फीसदी ही है.