पटना :नहीं बंट रहा केरोसिन, होगी ठेला वेंडरों के लाइसेंस की जांच

पटना :ठेला पर लेकर घूम-घूम कर केरोसिन बेचनेवाले वेंडरों के लाइसेंस की जांच होगी. सदर अनुमंडल पदाधिकारी सुहर्ष भगत ने एक सप्ताह के अंदर शहर में कोटा से बेचनेवाले सभी ठेला वेंडरों को उनके लाइसेंस संबंधी कागजातों के साथ उपस्थित होने का निर्देश जारी किया है. एसडीओ ने बताया कि जनवरी से शहर में केरोसिन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 5, 2018 5:21 AM
पटना :ठेला पर लेकर घूम-घूम कर केरोसिन बेचनेवाले वेंडरों के लाइसेंस की जांच होगी. सदर अनुमंडल पदाधिकारी सुहर्ष भगत ने एक सप्ताह के अंदर शहर में कोटा से बेचनेवाले सभी ठेला वेंडरों को उनके लाइसेंस संबंधी कागजातों के साथ उपस्थित होने का निर्देश जारी किया है.
एसडीओ ने बताया कि जनवरी से शहर में केरोसिन वितरण पर रोक लगा दी गयी थी. लेकिन, फिर राज्य सरकार के निर्देश पर अप्रैल माह से शहरी उपभोक्ताओं के लिए इसकी शुरुआत की गयी. मगर इसकी शिकायत लगातार आ रही है कि मोबाइल वेंडर केरोसिन वितरण जमीन पर नहीं कर रहे हैं.
अब तक 585 वेंडरों ने उठाया है केरोसिन : अप्रैल माह से लेकर अब तक दो माह का केरोसिन वेंडरों को दिया गया है. पटना के शहरी क्षेत्र में 550 के लगभग ठेला वेंडर हैं. एसडीओ सुहर्ष भगत ने अप्रैल माह में 305 वेंडरों ने केरोसिन का उठाव किया है, जबकि मई में 285 ठेला वेंडरों ने जिले से केरोसिन का उठाव कर लिया है. साथ ही कितने वेंडरों ने केरोसिन का कितना वितरण दिया है. इसका हिसाब नहीं दिया गया है.
3500 लोगों का राशन कार्ड तैयार : अनुमंडल कार्यालय से जल्द ही एक बार फिर लाभुकों को राशन कार्ड का वितरण किया जायेगा. एसडीओ सदर ने बताया कि अब 3500 के लगभग नये कार्ड बन कर तैयार हो चुके हैं.

Next Article

Exit mobile version