18 प्राचार्यों को नोटिस, जांच के लिए टीम का किया गया गठन

दानापुर : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति अध्यक्ष के निर्देश के आलोक में अनुमंडलाधिकारी अमिताभ कुमार गुप्ता ने अनुमंडल के 10 उच्च माध्यमिक व आठ माध्यमिक विद्यालयों का निरीक्षण व भौतिक सत्यापन को लेकर प्राचार्य व सचिव को नोटिस भेजा है. अनुमंडल अधिकारी ने बताया कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति से प्रस्वीकृत संबद्धता प्राप्त उच्च माध्यमिक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 5, 2018 5:27 AM
दानापुर : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति अध्यक्ष के निर्देश के आलोक में अनुमंडलाधिकारी अमिताभ कुमार गुप्ता ने अनुमंडल के 10 उच्च माध्यमिक व आठ माध्यमिक विद्यालयों का निरीक्षण व भौतिक सत्यापन को लेकर प्राचार्य व सचिव को नोटिस भेजा है. अनुमंडल अधिकारी ने बताया कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति से प्रस्वीकृत संबद्धता प्राप्त उच्च माध्यमिक व माध्यमिक विद्यालयों का स्थानीय निरीक्षण व भौतिक सत्यापन की जांच करने को लेकर टीम गठित की गयी है.
उन्होंने बताया कि गठित जांच में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, बीडीओ समेत अन्य पदाधिकारी शामिल होंगे.अनुमंडल के दानापुर, मनेर, बिहटा व नौबतपुर के उच्च माध्यमिक व माध्यमिक विद्यालयों की जांच होगी जिसमें दानापुर के आरपीएस कॉलेज बेली रोड, आरपीएस महिला कॉलेज, एसजीडीएम कॉलेज बेली रोड, हाजीशेख अब्दुल गफ्फार कॉलेज व प्यारे भगत सुरेश चंद्र यादव उच्च विद्यालय सरारी, डॉ सीपी ठाकुर कॉलेज नौबतपुर, बीबीएनएम गर्ल्स कॉलेज बिहटा, आरवीएस कॉलेज सादिसोपुर, बीआरएसवाई कॉलेज कन्हौली व बीआरएनवी महिला इंटर कॉलेज सिमरी बिहटा आदि शामिल हैं.
उन्होंने बताया कि जांच टीम विद्यालयों के स्थानीय निरीक्षण व भौतिक सत्यापन के क्रम में चेक लिस्ट के अनुसार कागजात व जानकारी प्राप्त करेंगे. जिसमें विद्यालय के सचिव व प्राचार्य द्वारा अभिप्रमाणित संस्थान से भूमि संबंधित दस्तावेज समेत दस बिंदुओं से संबंधित दस्तावेज आदि मांगे गये हैं.

Next Article

Exit mobile version