पटना : उमाशंकर की 4 लाख सुपारी देकर करायी गयी थी हत्या
पटना : बेटे धीरज सिंह की हत्या में गवाह बने पिता उमाशंकर सिंह की हत्या के लिए 4 लाख की सुपारी दी गयी थी. धीरज हत्याकांड केआरोपित रूपेश कुमार ने बेऊर जेल में रहते हुए अपने साले कुंदन के माध्यम से तीन लाख रुपये एडवांस दिलाया था और एक देशी कट्टा भी उपलब्ध कराया था. […]
पटना : बेटे धीरज सिंह की हत्या में गवाह बने पिता उमाशंकर सिंह की हत्या के लिए 4 लाख की सुपारी दी गयी थी. धीरज हत्याकांड केआरोपित रूपेश कुमार ने बेऊर जेल में रहते हुए अपने साले कुंदन के माध्यम से तीन लाख रुपये एडवांस दिलाया था और एक देशी कट्टा भी उपलब्ध कराया था. बाकी एक लाख रुपये हत्या के बाद देने की बात तय हुई थी. फिलहाल पुलिस ने मुख्य आरोपित राहुल कुमार को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस की छानबीन और पूछताछ में पता चला कि हाल ही में आरोपित राहुल कुमार व दीपक कुमार जेल से जमानत पर छूटे थे. राहुल का कहना है कि रूपेश से जेल में ही बात हो गयी थी. सुपारी मिलने के बाद शत्रुघ्न उर्फ जटहा एक मोटर साइकिल से व दूसरे पर दीपक और आरा का रहनेवाला जटहा का जीजा सवार हो गये. दोनों अपने-अपने पास देशी कट्टा लेकर पहुंचे.
वहां पर अन्य साथियों द्वारा लोकशन दिया गया तथा जटहा ने उमाशंकर सिंह को गोली मार दी. घटना के बाद 5 आरोपितों पिंटू, अजय कुमार, रामाकांत शर्मा, रजनीश और जटू कुमार को पुलिस ने पूर्व में ही जेल भेजा था.
ऐसे हुई गिरफ्तारी : पुलिस को सूचना मिली थी कि उमाशंकर सिंह के हत्या के आरोपित एक देशी कट्टे के साथ रामपुर सूर्य मंदिर पास देखे गये हैं. इस पर तत्काल नौबतपुर को निर्देशित किया गया. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए नौबतपुर कांड संख्या-221/18 का आरोपित राहुल कुमार को रामपुर सूर्य मंदिर के पास से एक देशी कट्टा व दो जिंदा गोली के साथ गिरफ्तार किया.
क्या है मामला
13 मई, 2018 को नौबतपुर स्थित छोटी टेगरैला पुल के पास उमाशंकर सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. पिछले साल 2017 में जानीपुर थानान्तर्गत उमाशंकर सिंह के पुत्र धीरज कुमार की हत्या हुई थी. इसमें राहुल कुमार, दीपक कुमार व रूपेश कुमार शामिल थे. बेटे की हत्या में उमाशंकर गवाह थे, उनकी गवाही होनी थी. आरोपितों द्वारा गवाही देने से मना किया जा रहा था. नहीं मानने पर उमाशंकर की हत्या की गयी.