गिरिराज सिंह ने फिर दिया विवादित बयान, विपक्ष को कहा, एकजुट हो गये माओवादी जातिवादी व ओसामावादी
नयी दिल्ली : केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है. उन्होंने विपक्ष को आतंकी ओसामा बिन लादेन से जोड़ते हुए ओसामावादी बताया है. सोमवार को ट्वीट करते हुए एनडीए के खिलाफ विपक्षी दलों की एकजुटता पर कहा कि माओवादी, जातिवादी और ओसामावादी एकजुट हो गये हैं. इससे पहले, भाजपा प्रवक्ता […]
नयी दिल्ली : केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है. उन्होंने विपक्ष को आतंकी ओसामा बिन लादेन से जोड़ते हुए ओसामावादी बताया है. सोमवार को ट्वीट करते हुए एनडीए के खिलाफ विपक्षी दलों की एकजुटता पर कहा कि माओवादी, जातिवादी और ओसामावादी एकजुट हो गये हैं.
इससे पहले, भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने भी एकजुट हो रहे विपक्ष को लेकर कुछ ऐसा ही विवादित बयान दिया था. उन्होंने ट्वीट किया था, यह सिर्फ अब तक न बन सका महागठबंधन ही नहीं है, जो 2019 में मोदी को प्रधानमंत्री बनने से रोकना चाहता है. ऐसे कई और लोग भी हैं, जो ऐसा चाहते हैं.’
भाजपा के नेताओं के हमलों का जवाब देते हुए कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा कि जब-जब भाजपा चुनाव हारने वाली होती है, तो पाकिस्तान की शरण में चली जाती है. इस देश की राजनीति में हाफिज सईद का नाम लिया जा रहा है, भाजपा के लोगों को शर्म आनी चाहिए. विकास के मुद्दे पर विफल रहने की वजह से भाजपा ध्यान भटका रही है.